झाबुआ डेस्क। भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय भोपाल के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं जिला कमिश्नर गाइड निशा मेहरा के आदेश तथा मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं का बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रार्थना “दया कर दान भक्ति का ” कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर मेहरा का जिला प्रशिक्षण आयुक्त शशि कला त्रिवेदी ने स्कार्फ पहना कर स्वागत किया।
