हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

0

भगोर। हमारा थाना हमारा वन कार्यक्रम के अंतर्गत कल्याणपुरा थाना के अंतरवलिया पुलिस चौकी ने ग्राम भगोर की पीएम श्री स्कूल में पहुंचकर पौधारोपण किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारा थाना हमारा वन कार्यक्रम के अनुसार एसपी पद्म विलोचन शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकिया पर पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मदद से पौधारोपण करवाया गया। इसी के तहत अंतरवेलिया चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम भगोरी की पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गया। इस अवसर पर पुलिस ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों को पौधरोपण के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य भूरिया मण्डल महामंत्री धनसिंह भूरिया मण्डल उपाध्यक्ष मनसू मकवाना सरपंच कल्लीपुरा गुला खराड़ी सरपंच अंतरवेलिया अर्चना भूरिया तड़वी खुटाया जोगड़ा भूरिया पारु भूरिया तड़वी धर्मा भूरिया धीरेन्द्र राठौर समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.