18+के युवाओं ने उत्साहपूर्वक लगवाया वैक्सीनेशन

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल

करोना महामारी को भारतवर्ष से मिटाने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य काफी जोरों से चलाया जा रहा है। सबसे पहले 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को टीका लगा लगाने का कार्यक्रम चला फिर 45 वर्ष से ऊपर के और अब संपूर्ण देश में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चालू कर दिया गया है। कई राज्यों में वैक्सीनेशन की कमी को देखते हुए कई राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर बँद कर दीए गए। वहीं मध्यप्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा वर्ग 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण चालू कर दिया गया है। जब से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण चालू किया तब से रजिस्ट्रेशन एवं प्लाट बुक करने क का एक नियम बनाया था परंतु अब सरकार द्वारा उस नियम को भी परीवर्तन कर दिया गया इस वजह से अब टीकाकरण आसान हो गया इसी वजह से अब झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में भी टीकाकरण शुरू हो गया है। वही आज पिटोल गांव में
18+ आयु वर्ग का टिकाकरण आज से पिटोल गाँव में शुरू हुआ ।  पहले दिन 100 वैक्सीन के डोज उपलब्ध थे । 2 बजे तक 100 लोगो ने वैक्सीनेशन करवा लिया । वैक्सीनेशन सेंटर पर बाबुसिंह मौर्य(सुपर वाईजर पिटोल सेक्टर),शेरसिंह मेहरा,पायल डामोर,निर्मला मेहता
,ललिता भुरिया,सुनिता राठौर ,दिलीप गुन्डिया, युवा मोर्चा के अतुल चौहान
दशरथ नायक आदि का सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.