भूपेंद्र नायक, पिटोल
संपूर्ण भारत देश के 19 राज्यों में निवासरत लबाना समाज के युवा संगठन लव सेना की पांचवी राष्ट्रीय बैठक का आयोजन रतलाम में किया गया। जिसमें चार राज्यों के करीब 250 युवा एवं वरिष्ठ जन शामिल हुए। इस दौरान समाज उत्थान एवं समाज में चल रही कुरीतियों को मिटाने तथा आज के युग में संस्कार शिक्षा स्वास्थ्य को बचाने के लिए का संकल्प लिया। पुरानी संस्कृति सामाजिक धरोहर बचाकर समाज में आर्थिक विकास और सामाजिक उत्थान पर भी बात हुई।
