भूपेंद्र नायक, पिटोल
कल महाशिवरात्रि के पर्व के साथ विश्व महिला दिवस भी था इस अवसर परपिटोल एवं आसपास के गांव के देवालय में सुबह से दिनभर तक भोलेनाथ की पूजा अर्चना का दौर चलता रहा लोग अपने इष्ट भोलेनाथ को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी रात को पिटोल के सार्वजनिक राधा कृष्ण मंदिर भगवान से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात के रूप में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पिटोल के सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डीजे के साथ पूरे भोलेनाथ के बारात को पिटोल नगर में भ्रमण करते हुए सार्वजनिक सालारेश्वर शिव मंदिर पर मालटोड़ी बारात गई वहां पर पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ भगवान भोलेनाथ का विवाह संपन्न कर गया जिसमें बारात की अगवानी स्वागत सत्कार लबाना समाज के लोगों द्वारा किया गया माता पार्वती का कन्यादान भी किया गया i रात्री 8 बजे से प्रारंभ यह कार्यक्रम में रात्रि 11 बजे तक भगवान शिव का विवाह संपन्न करवाया इसके बाद इस कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं को लबाना समाज के युवाओ द्वारा फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया गया तथा रात्रि 12 बजे पिटोल के सभी देवालय में भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ प्रसादी वितरण की गई

परिवन चेक पोस्ट पर किया गया फरिहाली वितरण
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों का सैलाब देखा गया। सभी शिवालयो पर बाबा भोलेनाथ का विशेष अलोकिक श्रंगार किया गया |
पिटोल के प्रमुख शिवालयो नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर , रामेश्वर महादेव मंदिर , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर , सलारेश्वर महादेव मंदिर सहित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कालिया छोटा , भिमफलिया, मण्डली स्थित महादेव मंदिर पर भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसाद, भांग, धतूरा, बेर, बेलपत्र, शहद व दूध और जल से अभिषेक कर रहे थे। लाइन में लगे शिव भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

						
			
						
Comments are closed.