पारा। पारा-झाबुआ मार्ग के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज गुरुवार कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें 11 विद्वान पंडितों के माध्यम से उक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में नगर के यजमानों के द्वारा पंच कुंडी श्री राम मारुती यज्ञ में बैठकर इस पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो की विद्वान पंडितों के माध्यम से विधि-विधान एवं मंत्रो के साथ में यह कार्यक्रम शुभारंभ हुआ है जिसमें नगर के सैकड़ो भक्तों ने उपस्थित होकर इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
