नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk
झाबुआ नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं उद्योगपति लाखन सिंह सोलंकी ने अब से कुछ देर पहले नगर पालिका परिषद की अध्यक्षीय कार्यकारी समिति से त्यागपत्र दे दिया है , अध्यक्ष कविता शैलेंद्र सिंगार को दिए अपने त्यागपत्र में श्री सोलंकी ने लिखा है कि ‘’अध्यक्ष महोदया , आपको धन्यवाद, ३ वर्ष आपने हम पर विश्वास किया अब मुझे निजी कारण से में आपका सहयोग पी आई सी में नहीं कर पाऊँगा , अतः मुझे कार्यमुक्त करने की कृपा करे !”
