दाढ की दवाई मांगी थी मेडीकल स्टोर ने दे दी मौत की दवा

0

दीपेश प्रजापति @ झाबुआ

झाबुआ जिला मुख्यालय में एक मेडीकल स्टोर पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ..शहर के इंडिया मेडीकल स्टोर पर एक महिला दाढ दर्द की दवाई कल लेने पहुंची थी लेकिन उसे मेडीकल स्टोर से मौत की दवाई दे दी गयी ..नतीजा घर जाकर दवाई खाने के कुछ ही देर में महिला की मौत हो गयी है .. घटनाक्रम से नाराज़ परिजनों ने इंडिया मेडीकल पर कारवाई की मांग की है .. इस संबंध में टीआई कोतवाली झाबुआ आर सी भास्करे ने बताया कि मृतक महिला का नाम रेखा पति पिंजू है तथा यह झाबुआ से सटे धरमपुरी गांव की रहने वाली है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करवा रही है .. पोस्टमार्टम के नतीजे के बाद अगली कारवाई होगी !

Leave A Reply

Your email address will not be published.