झाबुआ। शहर के युवा कलाकार अजीत सिंह राठौर इन दिनों आदिवासी लोकगीतों को आधुनिक संगीत में लयबद्ध कर विश्व पटल पर लाने का प्रयास कर रहे है। इस काम में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। म्यूजिक लॉन्चिंग अवसर पर मुंबई से देव डी और उड़ता पंजाब जैसी फ़िल्म के गीतकार शैली, गुजराती एवं हिंदी हिट फ़िल्म बे यार एवं हम दो हमारे दो के प्रोड्यूसर डायरेक्टर अभिषेक जैन, फंस गए रे ओबामा एवं किस्सा जैसी फ़िल्म के संगीतकार मनीष जे टीपू, तेरा ही करम , न्यू यॉर्क जैसी फिल्मो के म्यूजिक कंपोज़र पंकज अवस्थी और फ़िल्म प्रोड्यूसर अमित देसाई भी झाबुआ में रहेंगे।
