दीपेश प्रजापति, झाबुआ
19 मई से हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली रहमतुल्ला अलेह का उर्स बड़ी शान और शौकत के साथ मनाया जाएगा। जिसका समापन 22 मई को होगा। यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है। इसका आयोजन सभी धर्म के लोग मिलकर करते है। उर्स में शमा बांधने के लिए देश के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे।
