झाबुआ। झाबुआ विकास खण्ड के गांव उमरिया वजंत्री में गुरुवार दोपहर को बकरे चराने गया 9 वर्षीय बालक प्रवीण पिता मोहन डामोर बकरी चराते चराते बिना मुंडेरी के कुँए में गिर गया। जिसके बाद वहां बकरी चरा रहे बच्चों ने प्रवीण को कुँए में गिरते देखा तो घर वालो के साथ गांव के लोग आए और बच्चे को कुँए में सर्चिंग किया गया लेकिन पूरी रात बच्चा नहीं मिल पाया पूरी रात सर्चिंग करने के बाद अगले दिन सुबह शुक्रवार को निकाला गया।जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए ले जाया गया।
