नाबालिग बाइकर्स दौड़ा रहे वाहन, पुलिस द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्रवाई

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी में बैतूल-अहमदाबाद हाईवे पर नाबालिग युवक इतनी तेज एवं लापरवाहीपूर्वक मोटरसाइकिल लेकर निकलते है जिससे राहगीरों को हरदम दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । कालीदेवी थाना हाईवे पर होने बाद भी नाबालिग युवक थाने के सामने से अपनी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में लेकर निकलते है , इन युवकों में कालीदेवी पुलिस का किसी भी प्रकार का कोई खौफ या डर नही है ।

वर्तमान में कालीदेवी थाने पर निरीक्षक जयराज सोलंकी थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ है जिनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सिर्फ सड़क के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ ही चालानी कार्यवाही करने को कहा जाता है शायद थाना प्रभारी भी इन बाइकर्स पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते है । कालीदेवी पुलिस को इन बाइकर्स की शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । यही मनचले कन्या स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं की स्कूल से छुट्टी होते ही अपनी गाड़ियां लेकर बाजार में निकल पड़ते है कालीदेवी पुलिस को शायद इन बालिकाओं की भी कोई परवाह नही है । आज कालीदेवी में त्यौहार का बाजार होने से काफी भीड़ होने के बाद भी पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है । थाना प्रभारी महोदय थाने से निकल कर थोड़ा ध्यान इन बाइकर्स पर भी देने का कष्ट कीजिए वरना कही ऐसा ना हो की जो कायवाही पुलिस को करनी चाहिए वो आम जनता कर दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.