गौरव कटकानी, कालीदेवी
ग्राम कालीदेवी से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी को लेकर झाबुआ – लाइव में समाचार प्रकाशित कर समस्या को उठाया गया था। इसका असर यह हुआ कि नेशनल हाईवे पर कालीदेवी में बुधवार को पैचवर्क का काम शुरू हो गया। दरसल, हाईवे कंपनी द्वारा पहले सड़क पर पैचवर्क ग्राम करड़ावद से शुरू किया जा कर इंदौर तरफ आना था। लेकिन लगातार हो रहे हादसे की खबर प्रमुखता से ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसकी वजह से ग्राम कालीदेवी में हाईवे कंपनी के अधिकारियों ने यहां पेचवर्क का कार्य शुरू किया है।
Video Player
00:00
00:00