मुकेश परमार @ झाबुआ
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के पेटलावद मे एक IAS अफसर द्वारा एक ग्रामीण से बदसलुकी का वीडियो वायरल हुआ है । दरअसल 2014 की बैच के IAS अफसर ओर वत॔मान मे झाबुआ जिले के पेटलवाद के एसडीएम हष॔ल पंचोली साहब को रुपगढ के एक ग्रामीण का नमस्ते करना इतना नागवार गुजरा कि नाराज साहब ने उससे बदसलुकी करते हुए लगभग धकेलते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। ग्राम मन्नालाल जो कि किसान भी है वह लगातार गुजारिश करता रहा कि वह सिर्फ उनके साहब होने के नाते नमस्कार करने आये है साहब द्वारा रोकी गयी गाड़ियों से उसका कोई लेना देना नही है लेकिन नाराज साहब नही माने ओर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।इस बहस के दोरान एक बार ग्रामीण मन्नालाल ने यह भी कहा कि उसके गांव मे उसकी इज्जत है इसलिऐ उससे साहब इस भाषा मे बात नही कर सकते मगर साहब बोलते रहे कि वह चाहे उस भाषा मे बात कर सकते है । यह वीडियो साफ साबित करता है कि पावर के नशे मे चूर अफसर आज भी आम आदमी से अंग्रेजों से भी गया बीता व्यवहार करते है । इस मसले पर अभी दोनो पक्ष से बात नहीं हो पायी है बात होते ही इस खबर को अपडेट किया जायेगा ।
अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले की खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करिए ओर फिर हमे Live news लिखकर एक वाट्सएप मेसेज भेजिए मेसेज मिलते ही 24 घंटे के भीतर आपको हमारी खबरें मिलने लगेगी