झाबुआ, एजेंसीः थांदला के पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. मार्कुस डामोर को निलंबित कर दिया गया है। अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. शैलबाला मार्टिन ने उनके निलंबन के आदेश जारी किए। डॉ. डामोर पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी हैं और उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच ये भी खबरें हैं कि डॉ. मार्कुस डामोर ने नौकरी से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है।
पीएमटी परीक्षा 2013 में हुए फर्जीवाड़े में डॉ. मार्कुस डामोर को एसटीएफ ने आरोपी बनाया था। दरअसल इस साल डॉ. डामोर की बेटी को पीएमटी परीक्षा में गलत तरीके से पास कराने का आरोप है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
सितंबर की शुरुआत में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। उनके खिलाफ 5 नवंबर को भोपाल कोर्ट में चालान पेश किया गया था। मामले में उनकी संलिप्तता होने के कारण विभाग ने निलंबन का फैसला लिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय झाबुआ तय किया गया।