झाबुआ live डेस्क ” EXCLUSIVE ”
पेटलावद ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी ” राजेंद्र कांसवा” की गिरफ्तारी ना होने से परेशान सरकार ओर एसआईटी की मुश्किल अब ओर बढ सकती है क्योकि जिन 4 अज्ञात शवों के सैंपल राजेंद्र कांसवा” के परिवार के सैंपल के साथ भेजे गये थे वह मैच नही हुऐ है इस लिहाज से अब कानूनी तौर पर ” राजेंद्र कांसवा” अब हमेशा जिंदा ही माना जायेगा ओर इसी के आधार पर उसकी तलाश एमपी पुलिस करेगी । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने खुद DNA रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है ।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजेंद्र कांसवा की DNA रिपोर्ट आने के बाद ही तत्काल उस पर ईनाम की राशि 1 लाख रुपये से बढाकर 5 लाख रुपये कर दी है राजधानी भोपाल मे सीएम ने यह ऐलान किया । सीएम ने बताया कि अभी तक नेपाल सहित 17 राज्यों मे कांसवा को तलाशा जा चुका है ।
एमपी का सबसे मोस्ट वांटेड आरोपी बना कांसवा
मध्यप्रदेश का आपराधिक इतिहास देखे तो वर्तमान परिदृश्य मे राजेंद्र कांसवा एमपी कां सबसे वांटेड आंतकी घोषित हुआ है यानी इसके ज्यादा अभी तक किसी के ऊपर ईनाम घोषित नही है ।