BREAKING: कलावती भूरिया ने घेरी खवासा चौकी, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाए एक दूसरे पर मारपीट लूटपाट के आरोप
बामनिया, हमारे प्रतिनिधिः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के बाद राजनीति रंजिश के मामले भी सामने आ रहे है। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए है। थांदला क्षेत्र में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर मारपीट और लूट का आरोप लगाए है। इसी तरह के आरोप बीजेपी की और से लगाए गए है।
कांग्रेस ने तो बकायदा इसके विरोध में सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया है। झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र के तहत आने वाली खवासा चौकी का शुक्रवार दोपहर कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने घेराव किया। दरअसल, कलावती भूरिया का आरोप है कि भाजपाईयो ने जिला पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशी नाथु कटारा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई है।
इतना ही नहीं कांग्रेस का आरोप है कि लूटपाट भी की गई और उनका वाहन भी लूट लिया। दूसरी और इसी तरह के आरोप बीजेपी ने लगाए है। यह आरोप बीजेपी समर्थक सेवलिया की ओर से कांग्रेस नेता नाथु कटारा पर लगाये गए है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। समाचार दिखे जाने तक मामले मे कोई कायमी नही हुई थी