9 वर्षीय बालक को घर में अकेला छोड़ परिवार गया मतदान करने, बालक को लगी प्यास तो उठाया ऐसा कदम की , जानने के लिए पढ़े

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने गए एक परिवार में दर्दनाक हादसा हो गया । 28 नवंबर को खवासा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम तलावड़ा का एक परिवार अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचा था इसी दौरान घर पर रुके 9 वर्षीय नातिन तूफान पिता सुरपाल भाबर निवासी महुआ संगत (रावटी) की कुँए में डूबने से मृत्यु हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार तूफान अपने नाना टीटा माल के यहां आया हुआ था। मतदान दिवस पर नाना टीटा माल परिवार सहित तलावड़ा मतदान स्थल पर एवं उसके माता-पिता महुआ संगत (रावटी) मतदान करने गए हुए थे । इसी दौरान 9 वर्षीय तूफान प्यास लगने पर कुँए में पानी पीने उतरा जहां पैर फिसलने से कुँए में डूब गया । कुँए में डूबने से तूफान की मौके पर ही मौत हो गई । मतदान कर जब परिवार घर आया तो तूफान नहीं मिला । खोजबीन के दौरान जब कुँए में देखा गया तो तूफान का शव कुँए में पड़ा दिखाई दिया । जिसे निकालकर तूफान के पिता सुरपाल ने खवासा चौकी पर सूचना दी । खवासा चौकी प्रभारी के एस पांडव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है । मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.