9वीं-11वींके परीक्षा परिणाम में कन्याओं ने मारी बाजी

0

कक्षा 9वी 54.63 व 11वीं 97.52 फीसदी रहा परिणाम

आशा रामचन्द्र निनामा
आशा रामचन्द्र निनामा
दक्षा गोवर्धनलाल राठौर
दक्षा गोवर्धनलाल राठौर
फहिजा इकबाल शेख
फहिजा इकबाल शेख

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रष्ठ रहा है विद्यालय में कक्षा 11वीं में कुल 121 छात्राओं में से 118 छात्राओं ने परीक्षा में सफता प्राप्त की। 34 छात्राएं प्रथम, 72 छात्राएं द्वितीय तथा 12 छात्राएं तीसरे स्थान पर रही। वही कक्षा 11वीं की 5 छात्राओं ने विकासखण्ड स्तर पर मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया, जिनमें आशा रामचन्द्र निनामा ने जीव विज्ञान संकाय में 88.8 फीसदी अंक अर्जित कर ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है। इसी तरह दक्षा गोर्धनलाल एवं फाहेजा इकबाल ने मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से छठा स्थान प्राप्त किया। साथ ही गणित संकाय में वर्षा रूसमाल चरपोटा ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान व मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 9वीं में 205 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए इसमेें से 112 छात्राओं ने परीक्षा में सफता प्राप्त की 23 छात्राएं प्रथम, 56 छात्राएं द्वितीय एवं 33 छात्राएं तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुई है।पलक प्रदीप ने विकासखंड स्तर पर मेरिट स्टि में 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त कर विकासखंड एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह कक्षा 9वीं में 3 छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। कक्षा 11वीं का परिणाम 97.52 प्रतिशत एवं कक्षा 9वीं का 54.63 फीसदी रहा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य जीएस देवहरे वरिष्ठ व्याख्याता केएल साखला व स्कूली स्टाफ ने बधाई दी।
जेईई में चयन अंजलि का चयन

अंजली बामनिया
अंजली बामनिया

मेघनगर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में अध्ययनरत अजजा वर्ग की छात्रा अंजलि बामनिया कक्षा 12वीं गणित का चयन जेईई 2015-2016 में हुआ है छात्रा के चयन होने पर संस्था के प्राचार्य जीएस देवहरे, वरिष्ठ व्याख्याता केएल साखला, वरिष्ठ अध्यापक एमए काग, फिरोज खां, शांति भाबर, दक्षा कुंडल, ललिता हरवाल, अमरसिंह नायक, दिवाकर मावी, एलसी वसुनिया, शुभद्रा सहित शाला परिवार ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.