झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में : नामांकन दाखिल करने के लिए कांतिलाल भूरिया व जेवियर मेड़ा ने हासिल किया यह महत्वपूर्ण दस्तावेज
चंद्रभानसिंह भदौरिया, चीफ एडिटर झाबुआ-अलीराजपुर लाइव
मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए बेहद अहम हो गई झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का काम आज से शुरू हो गया है, जो कि 30 सितंबर तक चलेगा। कांग्रेस से विधानसभा का टिकट किसे मिलेगा इसकी लड़ाई भोपाल से लेकर दिल्ली तक जारी है। लेकिन इसी बीच आज कांग्रेस दिग्गज कांतिलाल भूरिया और जेवियर मेड़ा ने एक जरूरी नगर पालिका का अनापत्ति प्रमाण पत्र या नोड्यूज सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। आज की तारीख में ही नगर पालिका झाबुआ ने दोनों नेताओं को यह दस्तावेज जारी किए हैं। इसका मतलब यह है कि नगर पालिका में इन दोनों नेताओं का कोई भी देयक बाकी नहीं है। आमतौर पर स्थानीय निकायों में संपत्ति कर, और जल कर या नामांतरण शुल्क भी वसूले जाते हैं। लेकिन दोनों नेताओं का ऐसा कोई देयक नहीं होने से नगर पालिका ने दोनों के लिए दस्तावेज जारी कर दिया। गौरतलब है कि चुनाव नामांकन फार्म में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
)
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।