60 हजार की सागवान लकड़ी के साथ वाहन जब्त, आरोपी हुआ फरार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आजादनगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
अवैध वनोपज परिवहन नियत्रांण कार्य अंतर्गत विकास खंड के ग्राम बड़ीपोल में रविवार अल सुबह गश्त कर रहे वन विभाग के स्टाफ ने 60 हजार मुल्य की सागवान लकड़ी वाहन सहित जब्त की। रेंजर श्रीराम राठौर ने बताया कि रविवार सुबह आजाद नगर से कट्ठीवाड़ा की और जाने वाले रास्तें पर ग्राम बड़ीपोल में वन कर्मियों ने दूर से वाहन की लाईट देखी स्टाफ द्वारा वाहन को चेकिंग के उद्देश्य से रोकने के लिए रास्ते की घेराबंदी कि गई। कट्ठीवाड़ा की और से आते वाहन चालक ने वनस्टाफ को देख गाड़ी पुन: कट्ठीवाड़ा की और पलटा ली तथा तेजी से भागने लगा। गश्त कर रहे स्टाफ ने उक्त वाहन का पीछा किया. ग्राम रठोड़ी के जंगल में तूफान गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर जंगल में छुपते हुए भाग निकला। गश्ती दल ने तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 09बीए 5860 से सागवान के आठ लट्ठ बरामद किए। चालक की वनकर्मियों ने तलाश भी की पर वह नही मिला। मौके पर जब्ती कार्रवाई पूर्ण कर वाहन लकड़ी सहित आजाद नगर रेंजर कार्यालय लाया गया। रेंजर राठौड़ ने बताया कि वाहन में भरे अवैध सागवान के आठ लट्ठ का अनुमानित मूल्य 60 हजार रुपए है, इसके साथ तुफान गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। लकड़ी पकडऩे तथा जब्ती कार्रवाई में रेंजर श्रीराम राठौर, डिप्टी रेंजर कैलाश कटारा, अशोक बारेला, गंभीरसिह नायक,वनरक्षक धनसिंह रावत,बसंत चौहान, भीमसिंह कनेश, दीवान कटारा, केशरसिंह बघेल, नुरला चौहान, सुरसिंह जमरा, प्रकाश राणे, सरफराजुद्दीन मकरानी, आबिद हुसैन, धीरेन्द्र चौहान एवं वाहन चालक अमित चौहान समेत कट्ठीवाड़ा डिप्टी रेंजर जीवन प्रकाश, वनरक्षक हीरालाल बामनिया का सहयोग रहा। राठौड़ ने बताया कि जब्त वाहन के संबंध में भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.