गगन पंचाल, कल्याणपुरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाडलघाटी में कल शाम चुनावी दुश्मनी के कारण हुए विवाद के बाद फरियादी दिलीप ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा है। मामले के मुताबिक फरियादी दिलीप ने कहा कि मैं व मेरे जीजा रतन वसुनिया बाईक से मोहनकोट से अपने घर आ रहे थे तब 5 बजे मेरे ही घर से कुछ दूरी पर नाले के समीप मेरे बाबा का लडक़ा करण पिता वसना, नानसिंह पिता करण, नगर पिता दरियाव, रणसिंह पिता कसना ने रास्ते पर अपनी बाइक खड़ी कर हमें रोकने का प्रयास किया, लेकिन हमने साइड से अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश की तो नानसिंह चलती गाड़ी पर मुझे पीछे से वार किया तो मेरे जीजा ने गाड़ी रोक दी और पूछा कि क्यो मारा तो करण, नगर, रणसिंह व नानसिंह के हम पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे मेरे जीजा को सिर पर ओर मुझे पैर पर चोट लगी। इसके बाद कहने लगे कि बहुत नेतागिरी करते हो बुला तेरे नेता मोदी व निर्मला को बचाने के लिये अब हमारी सरकार है तुम्हें हम जान से मार देंगे में ओर मेरे जीजा वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। तभी कुछ देर बाद फीर मेरे घर पर हवसिह, संजू पिता पानसिंह, अंकुर पिता हवसिह, बबलू पिता हवसिह भी आये और मेरे घर पर पत्थर मारने लगे जिसमे मेरी मां रंगा बाई ओर मेरी बहु रुपली को भी चोट लगी तभी वहां पर मेरे पड़ोसी तोलु पिता प्रेमचंद, वैसाबाई, प्रेमचंद, नुरी हिमला आये और बीच बचाव किया तो सभी जाते जाते अपशब्द कहे। इसके बाद फरियादी ने कल्याणपुरा थाने पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506/ 34 का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी