प्रतिभावान छात्रा इशिका छाजेड़-नेहा भटेवरा आईबीसी-24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशीप के लिए चयनित, मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

0

अब्दुल वली पठान, झाबुआ
आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2018 बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कारगर प्रयास,  बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी  सूत्र वाक्य को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी-24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है। आईबीसी 24 देश का पहला ऐसा चैनल है जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 3 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है। आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप। इस स्कॉलरशिप की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने वाले गोयल ग्रुपऔर आईबीसी24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी 78 जिलों से एक-एक प्रतिभावान बेटियों और 15 संभागों के टॉपर छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। पिछले तीन वर्षों की तरह इस साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रही है। 20 अगस्त को भोपाल के मानसरोवर सभागार विधानसभा परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति और आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य में छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष सीतासरन शर्मा करेंगे। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह और जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। गोयल ने बताया कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत साल 2017-18 की 12वीं की परीक्षा में अपने-अपने जिले से टॉप करने वाली एक-एक छात्रा को 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति और प्रदेश में टॉप करने वाली की छात्रा को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति और टॉपर छात्रा के स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। वहीं प्रदेश के दस संभागों के टॉपर छात्रों को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की प्रतिभावान छात्रा नेहा महेश भटेवरा को ओर संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला की इशिका प्रदीप छाजेड़ को आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2018 के लिए नामांकित किया गया है। बालिका शिक्षा की दिशा में आईबीसी 24 द्वारा शुरू की गई यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। हर साल प्रदान की जाने वाली स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदेश की प्रतिभावान बेटियों और बेटों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.