तेलंगाना राज्य में 29 चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय सहाडा गैंग के फरारी रामा परमार को लोकल क्राइम ब्रांच व पैरोल फर्लो की टीम ने धरदबोचा

0

दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
अंतर्राज्जीय स्तर पर आतंक का पर्याय बन चुका सहाड़ा गैंग के एक फरारी अपराधी को दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच व पैरोल फर्लो की संयुक्त टीम ने कुशल रणीति के तहत धरदबोचा। इस टीम को अपराधी को गरबाड़ा तहसील के पांचवाड़ा तीन रास्ते पर पकडऩे में कामयाबी मिली। अपराधी पर 29 घरों में सेंधमारी कर चोरी करने के गंभीर मामले दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य के अलग-अलग शहरों में सन 2017-18 की साल में मजदूरी पर जाकर दिन के समय मजदूरी का बहाना कर बंद मकानों को रेकी कर रात के अंधेरे में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे राज्य में हाहाकार मचा रखा था जिसमें तेलंगाना राज्य में तकरीबन 29 जितनी सेंधमारी कर चोरी की जांच तेलंगाना पुलिस को दाहोद तक ले लाई थी। पश्चात तेलंगाना पुलिस ने इस जांच संबंधी दाहोद पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर को अवगत कराने पर जिला पुलिस अधीक्षक की सीधी सूचना व मार्गदर्शन में दाहोद एलसीबी पैरोल फर्लो ने अलग-अलग टीम बनाकर बहुरूपी वेश धारण कर गरबाडा तहसील में जांच शुरू कर दी थी। फलस्वरुप दाहोद एलसीबी को मिली खुफिया जानकारी के अंतर्गत तेलंगाना राज्य के अलग-अलग जिलों में घर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर हाहाकार मचाने वाली सहाडा गैंग के संदिग्ध रामा भाई बदीयाभाई परमार निवासी सहाडा को जानकारी के अनुसार पांचवाड़ा तीन रास्ते पर भेष बदलकर आई एलसीबी ने धरदबोचा। पकड़े गए रामाभाई बदियाभाई परमार को पुलिस थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने तेलंगाना राज्य के अलग-अलग जिलों में 29 घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात में शामिल होने का कबूल किया। पुलिस ने उसके अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पकड़े गए रामाभाई बदियाभाई परमार के पास से एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) ने चोरी का माल भी जब्त किया है, जिसमें सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली, सोने का पेंडल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का सेट, सोने की चेन तथा चांदी के आभूषण मिलाकर कुल सोने के 300 ग्राम के आभूषण चांदी के 500 ग्राम के आभूषण समेत कुल 9 लाख का चोरी का माल जब्त किया है।

पकड़े गए अपराधी की गैंग की यह थी मोडस ऑपरेंडी-

इस गैंग में जुड़े हुए लोग मजदूरी करने के लिए ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य के अलग-अलग शहरों में जाकर दिन में मजदूरी के बहाने बंद मकानों की रेकी कर रात को बंद मकानों का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषण व नगद रुपए लेकर सुबह की ट्रेन पकड़ कर वापस दाहोद आ जाते थे।

सहाडा गैंग का यह है इतिहास-

सन 2014 की साल में इस गैंग के चार सदस्य मजदूरी करने तेलंगाना राज्य में गए थे जहां पर रात्रि के समय सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते समय अड़ोस पड़ोस के लोगों के जग जाने के कारण इस गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया था व बाकी के सदस्य भाग कर वापस दाहोद आ गए थे। बाद में तेलंगाना पुलिस ने दाहोद पुलिस से इस मामले में मदद मांगने पर दाहोद पुलिस ने रामाभाई बदियाभाई परमार को पकडक़र तेलंगाना पुलिस को सौंपा था जहां पर रामा भाई बदिया ने 3 माह जेल काटकर जमानत पर रिहा होकर दोबारा इस खूंखार गैंग में शामिल होकर तेलंगाना राज्य में अलग.अलग शहरों में जाकर 29 जितनी घरफोड़ चोरी की वारदात में शामिल हो गया था। पकड़े गए सहाडा गैंग के सदस्य रामा भाई

बदिया परमार ने तेलंगाना राज्य के इन शहरो चोरी कर मचाया हाहाकार-

नरससिंग एक सेंधमारी, चोरी, कुवाडा 4, कुन्डिगल में, 3 मीरजीत 6, किसरामे 2, बिपिनपल्ली 1, एवीपानेलम, 1 भेमली में 4, गजुवाका मे एक, घाटकेसर में एक एएआरपल्ली मे, 1 तिरुपति मे 1 समेत कुल 29 जितनी सेंधमैारी कर चोरी की वारदात कर फरारी काट रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.