सांसद भूरिया ने शिविर की प्रशंसा की
सम्मान कर कार्य करने वालों का बढ़ाया हौसला
झाबुआ। रोटरी क्लब आजाद एवं स्वास्थ्य विभाग एव जन सहयोग से आयोजित त्रिदिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर का समापन सायंकाल मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, विशेष अतिथि प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित में सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने उदबोधन में रोटरी क्लब को इस आदिवासी अंचल में आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बधाई देते हुए यहां चर्मरोग एवं अस्थिरोग के मरीजों की बहुतायता को देखते हुए जिले में इस रोग के विशेषज्ञों की व्यवस्था के लिये अपने स्तर से कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए यहां से रेफर किये जाने वाले मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिम्मेदार कर्मी भेजने तथा एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने का आव्हान किया। भूरिया ने 5 हजार मरीजों का तीन दिन में सेवा भावना के साथ सम्पन्न होने पर सभी चिकित्सकों एवं परोक्ष एवं प्रत्यक्ष सहयोग देने वालों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर अनुराग चैधरी ने भी त्रि दिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिये आयोजकों को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक मरीजों का डिजिटल रेकार्ड रखने के लिये क्लब को धन्यवाद देते हुए आगामी वर्षो में भी ऐसे शिविर लगाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया ने शिविर आयोजन में प्रारंभिक रूप से आने वाली कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि नगर के सभी समाजों एवं संगठन के सहयोग के बगैर शिविर सफल नही हो सकता था। रोटरी क्लब आजाद के रो. संजय कांठी, अजय रामावत, डा. वैभव सुराणा, डा. संतोष प्रधान ने बताया कि रविवार को शिविर में डा. रवीन्द्र हडकाशे, एमडी मेडिसीन दाहोद, डा. हिरेन्द्र रोजा नाक कान गला विशेषज्ञ दाहोद, डा. भाविन पारीक नाक कान गला विशेषज्ञ बड़ौदा, डा. पुष्पवर्धन जैन एमएस आर्थोपेडिक मुम्बई, डा. प्रग्नेश भरपोडा एमएस यूरा सर्जन बडौदा, डा. मीनल रोजा एमएस स्त्रीरोग विशेषज्ञ दोहद, डा. विजय लबाना नेत्र रोग विशेषज्ञ दोहद, डा. महेश जरीवाला स्त्रीरोग विशेषज्ञ अहमदाबाद, डा. रत्नेश मिश्रा चर्मरोग विशेषज्ञ इन्दौर, डा. योगेश शर्मा न्यूरोफिजिशियन बडौदा, डा. हिरेन पारिक श्वास रोग विशेषज्ञ डा. अर्चित पटेल एमडी, कीडनी रोग विशेषज्ञ बडौदा, एवं डा, मिलन भरपोडा शिशु रोग विशेषज्ञ दोहद के अलावा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्राप्त हुई। अन्तिम दिन तक राहत स्वास्थ्य शिविर में 6 हजार से अधिक मरीजों को उपरचारित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया। दोपहर दो बजे तक दूर दूर से आये मरीजों का भी पंजीयन करके उन्हे शिविर में पधारे विशेषज्ञों की सेवायें प्राप्त हुई। समापन अवसर पर सांसद भूरिया एवं अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके शिविर को सफल बनाने वालें को मोमेंटो देकर स्वागत भी किया।
Trending
- भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने बूथ अध्यक्षों व पार्टी के बीएलओ से की विस्तार से चर्चा की
- आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रान्ति पर्व मनाया
- पेसा एक्ट के तहत मिशन डी 3 को लेकर बैठक में लिए कई निर्णय
- मकर संक्रांति पर कैबिनेट मंत्री ने खेला गिल्ली डंडा
- खेलो एमपी यूथ के अंतर्गत शतरंज चयन स्पर्धा इस दिन होगी
- काकड़बारी में मक्का से भरे ट्रक के साथ लूट की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
- भंडारी गैरेज के पीछे घर में लगी आग, एक की झुलसने से मौत
- खवासा में भक्ति की बयार, प्रभातफेरी और अखंड रामायण पाठ से धर्ममय हुआ माहौल
- मकर संक्रांति पर सराहनीय पहल: बच्चों को बांटी 1200 पतंगें, जीव-दया का दिया संदेश
- थाने की दीवार पर उठा सवाल, आदिवासी दिव्यांग की जमीन को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
Prev Post