झाबुआ जिले की राजनीतिक हलचल

0

चंद्रभान सिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर झाबुआ Live

सेठिया ने मांग लिया चेतावनी के साथ इस्तीफा
==========================
बीजेपी के झाबुआ जिले मे 17 मंडल है ओर दज॔नो पदाधिकारी है नये जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया के सामने चुनावी साल मे सभी को एक्टिव करने की जिम्मेदारी है इसलिए बताते है सेठिया ने पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारीयों को दो टुक कह दिया है कि आप या तो काम करें ओर अगर आपसे काम ना हो तो इस्तीफा दे दीजिए क्योकि काम करने को बहुत लोग तैयार है ।

क्या “जयस” चुनाव लडेगा ?
=================
जयस के संयोजक डा हीरालाल अलावा के मध्यप्रदेश की सभी 47 आदिवासी सीटों पर जयस या जयस समर्थक उम्मीदवारों के चुनाव लडने की मंशा जताने के बाद अब ना सिर्फ कांग्रेस के कान खडे हो रहे है बल्कि खुद जयस के भीतर भी अंतर्विरोध उठने शुरु हो गये है जयस का एक बडा तबका जयस के राजनीतिक इरादों के खिलाफ बताया जा रहा है अब यह आने वाले वक्त मे तय होगा कि डा हीरालाल अलावा अपने एजेंडे को लागू करवा पाते है या नहीं ?

झाबुआ – अलीराजपुर जिले से खुब बने DD
==========================
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ” दीपक बावरिया” ने विधायक बनने के आवेदन के साथ आदिवासी इलाकों मे 25 हजार ₹ का डीडी बनाकर भेजने का फरमान क्या दिया झाबुआ- अलीराजपुर जिले से जमकर डीडी बने ओर भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच गये लेकिन बताते है फिलहाल आलाकमान यह डीडी वापिस लोटाने जा रहा है । लेकिन हम आपको बता दे कि झाबुआ – अलीराजपुर जिले से 8 लाख रुपये से अधिक के कुल DD पहुंचे है ।

विधायक जी .. काम तो दिलवाओ ; या … लोटाओ
==========================
झाबुआ जिले के एक विधायक से इन दिनों उनकी विधानसभा के करीब एक दर्जन से अधिक सरपंच खासे नाराज बताऐ जाते है दरअसल इन विधायक जी ने सरपंचो से काम दिलवाने का वादा कर बहुत कुछ हासिल कर लिया था लेकिन महीनों गुजरने के बाद अब संबंधित विधायक जी ना तो उन सरपंचो के इलाके मे जा रहे है ना उनके फोन उठा रहे है ऐसे मे बेचारे सरपंच बस अगले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे है ताकी विधायक जी को अहसास करवाया जा सके ।

इधर बढ रहा है ” सुनिता गोविंद अजनार” का राजनीतिक कद
==========================
अगर अगले विधानसभा चुनाव मे जिला बीजेपी द्वारा भेजे जाने वाली पैनल मे झाबुआ विधानसभा के लिए ” सुनिता गोविंद अजनार” का नाम प्रमुखता से जायें । दरअसल इसकी अपनी वजह है पहला सुनिता गोविंद अजनार लगातार दूसरी बार राणापुर नगर परिषद की अध्यक्ष बनी है ओर एक बार उनके पति भी रह चुके है उनके परिवार के पास ही राणापुर जनपद है साफ जाहिर है कि सुनिता गोविंद अजनार ओर उनके परिवार का पूरे राणापुर इलाके मे खासा प्रभाव है ओर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से लेकर संगठन के कई आला नेता भी सुनिता गोविंद से प्रभावित है ओर अब जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया है जो खुद अजनार परिवार के साथ बताये जाते है इसके अलावा इस बार इलाके मे यह मांग भी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है कि अगला विधायक राणापुर विकासखंड से होना चाहिए जो कि झाबुआ विधानसभा का 55% हिस्सा कवर करता है ओर अगर कांग्रेस ने डा विंक्रात भूरिया को मैदान मे उतारा तो उनका मूल भी राणापुर विकासखंड के मोरडूंडिया गांव का है ऐसे मे बीजेपी को भी राणापुर विकासखंड का उम्मीदवार देना ही होगा । हालांकि भारतीय जनता युवा मोर्चा के भानू भूरिया भी राणापुर विकासखंड से आते है जो टिकट की मांग करेंगे ।

झाबुआ Live – आपको रखे सबसे आगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.