झाबुआ। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गारंटी शालाओं के गुरूजी को संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद पर नियोजन की कार्रवाई के लिए शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किए। जिले में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की पहल पर गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग 3 में शामिल किया गया है। नियमानुसार पात्र गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर संविलियन संबंधी आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने जारी किए। क्षा गारंटी शाला के गुरूजी वर्तमान में पदस्थ संस्था प्राथमिक-सेटेलाईट शाला में जिसमें वह गुरूजी के पद पर कार्यरत है उसी शाला में ही संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ किए।
ये गुरूजी बने संविदा शिक्षक
विकासखंड झाबुआ के पारंसिह बिलवाल प्रावि मन्दिर फलिया मंडली बडी, पवेन्द्र सिह मेडा प्रावि माल फलिया भोयरा, प्रेमसिंह भाबोर प्रावि. मनसुख फलिया बिल्लीडोज, दलसिंह झणिया प्रावि. पालिया फलिया देवझरी पंडा, सतुरसिह भुरिया प्रावि. हक्कु फलिया कुण्डला, आशा तोमर प्रावि. पाटडी फलिया पिटोल, नूरजी गुण्डिया प्रावि. पण्डा फलिया कालिया छोटा, गीता परमार प्रावि. कुण्डाल फलिया बिसौली, नीता मेडा प्रावि. गल्लु फलिया डुमपाडा, मंजु डावर प्रावि. बिलवाल फलिया कुण्डला, छगनसिंह बबेरिया प्रावि. गलिबोर फलिया कायोधारीया, मकनसिंह मेडा प्रावि. मावी फलिया वडलिया, विकासखण्ड रामा के पारसिह जमरा प्रा.शा.डावर फलिया रेहन्दा, लीमचन्द्र भुरिया प्रा.शा.गुण्डिया फलिया पाडलघाटी, विदेसिंह सिंगोड प्रा.शा गामोडनाका फलिया काकडकुआ, श्री रमेश मावी प्रा.शा.माल फलिया वागनेरा, भमरसिंह, प्रा.शा. तडवी फलिया सालरपाडा, रतनसिंह चोहान प्रा.शा. डामरा फलिया साड, मेहतान मेडा प्रा.शा. तडवी फलिया खेडा, मानसिंह देवलिया प्रा.शा भगत फलिया झिरी, मोहनसिंह प्रा.शा.नाका फलिया साढ, विकासखण्ड रानापुर के रमेश मच्छार प्रावि. नागनखेडी पूंजा, पारसिंह मेडा प्रावि. सिंगाडिया फलिया सुरडिया, बसन्ती बिलवाल प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, बाथूसिंह सोलंकी प्रावि. सेमलिया फलिया छापरखण्डा, करणसिह वसुनिया प्रावि. बोर फलिया पुवाला, उमेशकुमार डबगर प्रावि. गटटु फलिया बन, टिकमसिंह सिंगाड प्रावि. डुगरा फलिया वडलीपाडा, वागुसिंह हटिला प्रावि. भुरीयाकुआ फलिया धामनीकटारा, नरमसिंह वसुनिया प्रावि. कोटडा फलिया मातासुलाछोटा, दिवानसिंह वसुनिया प्रावि. हटिला फलिया माता सुलाबडा, लाला खपेड प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, मधु बारिया प्रावि अप्पा फलिया सजवानीबडी, शेरसिंह परमार प्रावि. अजनार फलिया सोतियाजालम, बसन्तसिंह हटिला प्रावि अवार फलिया समोई, गुमानसिंह डामोर प्रावि. हटिला फलिया धामनीकटारा, रमिला अमलियार प्रावि. वाहडी फलिया वगई बडी, एवं श्रीमति सुन्दरी गावड प्रावि. पुजारा फलिया धामनीचमना को संविदा शिक्षक बनाया गया।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन