37 गांवों के लोगों की परेशानी देख कलेक्टर ने लिया, यह फैसला की हजारों ग्रामीण हुए खुश

0

राज सरतलिया, पारा
पिछले काफी समय से पारा और आसपास के 30 से अधिक गांवों की तहसील पेटलावद कर दी गई थी जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था किसी भी कार्य हेतु झाबुआ जिला मुख्यालय 16 किमी पास में होने के बावजूद यहां के रहवासियों को करीबन 70 किमी दूर पेटलावद जाना पड़ता था जहां लगातार परेशानी उठा रहे। रहवासियों ने इस फैसले का जमकर विरोध कर नाराजगी जाहिर की थी जिसके चलते कलेक्टर आशीष सक्सेना ने इस और ध्यान देते हुए पारा और आसपास से लगे 37 गांवों के तहसील कार्य पेटलावद में न होकर झाबुआ तहसील में किये जाने के निर्देश दिए। अब किसी भी तहसील सम्बन्धी समस्या के लिए ग्रामीणों को पेटलावद नहीं जाना पड़ेगा सारे कार्य झाबुआ में ही हो जाएंगे। इस बात को लेकर पारा व आसपास के ग्रामीणों में काफी हर्ष है। कलेक्टर आशीष सक्सेना के इस सराहनीय कार्य को लेकर जनपद सदस्य ठा.गजेन्द्रसिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष ओंकारसिंह डामोर, दिलीप डावर, अमृत राठौड़, दौलतपुरा सरपंच दिलीप किराड़े, ग्राम पंचायत पारा के पंच शुभम सोनी, सेकु रावत, कुंजराट रावत, सोमला भाइ, गेंदालाल प्रजापत, पलाश कोठारी, नवनीत राठौड़, नानालाल प्रजापत, भंगड़ाभाई आदि प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने झाबुआ कलेक्टर सक्सेना को फूलमाला-पहना मिठाई खिलाकर धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.