नगरीय निकाय चुनाव आते ही दोनों दल भाजपा कांग्रेस हुए सक्रिय

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
नगरीय निकाय चुनाव के आते ही राजनीतिक दलों में बैठकों के दौर शुरू हो गया। आज दोपहर कांग्रेस के पर्यवेक्षक दिलीप गुर्जर जोबट पहुंचे व जिले के नेता और स्थानीय कार्यकर्ताओ से रूबरू हुए। जोबट नप चुनाव प्रभारी इनाम वेल नावेल और सुनील थेपडिय़ा ने बताया कि पर्यवेक्षक के समक्ष पार्वती अजनार, नर्मदा गाडरिया, दयावंती मंगल सिंह और अरुणा मंडलोई ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी अपनी दावेदारी पेश की है। इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी के नामों को आलाकमान के पास भेजा जा रहा है पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे। इस मौके पर अलीराजपुर जिलाध्यक्ष सरदार अजनार, पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुलोचना रावत, वरिष्ठ नेता मम्मा मियां, डॉ. आराम पटेल, सुमेर सिंग अजनार, युवा नेता बाबा भय्या, मनीष जोशी, भुरू अजनार, तरुण जैन, नरेंद्र मंडलोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीजेपी भी कल से कर सकती है चुनाव अभियान की शुरुआत
10 तारीख से जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग जिले के दौरे पर है जहां वो अलीराजपुर आजाद नगर और जोबट के कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। रमिला दीपक चौहान, शारदा शैलेन्द्र डावर, सदमा भयडिया, अर्चना रानी सिंह के साथ कुछ और कर सकते है अध्यक्ष की दावेदारी। जैसा की भाजपा अक्सर करती है किसी नये चेहरे को मैदान में उतार कर नगरवासियों को आश्चर्य में डाल सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.