30 रुपए ड्रम पानी खरीदने को मजबूर कल्याणुरा के बाशिंदे

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से उमेश चौहान की रिपोर्ट

severe-water-crisis-in-jalna-040213-bp-03_0213130810583 साल से पानी की समस्याओ से जूझ रहे रहे कल्याणपुरा में अब भी पानी की समस्या पर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे पाए न प्रशाशन- कल्याणपुरा नगर झाबुआ विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने और जिला मुख्यालय से महज 12 km  दुरी पर स्थित कल्याणपुरा में आठ दिन से नलजल योजना बन्द पड़ी हे और लोगो को मजबूरी में  तीस रूपये ड्रम पानी खरीदना पड़ रहा हे. एक और जहाँ सरकार कई घोषणाए कर रही हे और योजनाए बता रही हे इसका अंदाजा यही दिख रहा हे की शाशन की योजना जनता तक कैसे पहुच रही हे. कल्याणपुरा की जनता और खासकर महिलाओ का यही कहना हे की वोट मांगने सभी नेता आ जाते हे पर चुनाव बाद एक भी नेता नही दीखता और खासकर नगर के सभी हेडपम्प दम तोड़ चुके हे तो कुछ में पाइप की कमी हे. पिछले साल घोषणा हुई थी की माहि का पानी मिलेगा. पर माहि का पानी परियोजना के तहत कल्याणपुरा तक तो आया पर अब कल्याणपुरा की नलजल योजना से जोड़ने के लिए बजट भी तो चाहिए. खेर बजट की योजना बनेगी तब बजट मिलेगा पर फ़िलहाल माहि का पानी कल्याणपुरा तक आ चूका हे और  टँकी में तक पहुचाने के लिए पाइप भी जोड़ चुके हे. पर बार बार माहि परियोजना में पाइप लिकेजिग की शिकायत आने से पानी कल्याणपुरा को अभी तक नही मिल पाया हे. अब देखते हे कब तक लिकेजिंग का काम अधिकारी पूर्ण करते हे. तब तक तो कल्याणपुरा वासियो को 30 रूपये ड्रम पानी ही खरीदना होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.