30 नवंबर तक होगा विद्युत मंडल समाधान योजना

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिर्पार्ट-
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चलाई गई समाधान योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त तक की संपूर्ण बकाया मूल राशि का एक एकमुश्त भुगतान करने पर मूल बकाया राशि पर 50 प्रतिशत एंव सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है तथा घरेलू उपभोक्ता को अगस्त माह तक की संपूर्ण राशि पर केवल सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। रायपुरिया विद्युत वितरण कंपनी मंडल रायपुरिया के जेई यशवंत भाईसारे ने झाबुआ लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की ओर से समाधान योजना का लाभ 30 नवंबर तक दिया जा रहा है छूट का लाभ उठाकर कनेक्शन कटने या कुर्की-जब्ती जैसी असुविधा से बचा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.