29 स्वास्थ्य सेवकों अब विभागीय जांच के घेरे में

0

झाबुआ। मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले मेघनगर ब्लाक के 29 स्वास्थ्य सेवकों की सेवा अब खतरे में पड़ गई है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मुख्यालय पर निवास करने संबंधी आदेश की अवहेलना करने के कारण कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने मेघनगर ब्लाक के 29 नियमित स्वास्थ्य सेवको का दो माह का वेतन रोक दिया है एवं विभागीय जांच कर सेवा समाप्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है।
इन पर हुई कार्यवाही
स्वास्थ्य सेवक रामरती वाजपेई स्टाॅफ नर्स,

प्रकाश मुणिया रेडिरूोग्राफर,

डाॅ.वी.एस.अजनार एमओ,

बेरनार कटारा ड्रेसर,

उदयसिंग नायक एएनएम,

डाॅ. आर सोमवानी एएनएम,

सुरेश मेडा,

अर्चना पणदा,

मंजुला पंचाल,

रजनी बबेरिया,

दलसिंग परमार,

मार्था निनामा,

लवीना जार्ज,

बिना मेड़ा,

कुसुम त्रिपाठी,

सुनिता डामोर,

मीना सिसोदिया,

शंकुतला भूरा,

अनिता कांजी,

राधा परमार,

गोरती डामोर,

रिना बारिया,

मुन्नी डामोर,

राकन्या कश्यप,

देवकूंवर भाबर,

शांति मसीह,

राखी राठौर,

हंसा राठौर

सावली

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.