ग्राम अनंतखेड़ी के हैंडपंप में निकले कीड़े, दूषित पानी पीने से ग्रामीण हुए बीमार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम अनंतखेडी में पेयजल के एकमात्र साधन हैंडपंप के पानी में कीड़े निकल रहे है जिससे ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे ग्राम की प्यास यही एक हैंडपंप बुझाता है यदि इसका पानी भी दूषित हो गया तो ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि जब हैंडपंप से पानी लेते है तो पानी साफ आता है किन्तु कुछ समय पानी रखने के बाद कीड़े दिखाई देते है जिस कारण से ग्रामीण और भी डरे हुए है। ग्राम के ठाकुर भाई ने शुक्रवार रात्रि में एक बाल्टी शुद्ध पानी भरा था किन्तु अगले दिन सुबह उन्होंने उसमें कीड़े देखे यह बात ग्रामीणों को बताई जिसके बाद अधिकांश लोगों को अपने घर के पानी में कीड़े दिखाई दिए जिससे ग्रामीण डर गए और पानी लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम सीएस सोलंकी को इस संबंध में शिकायत की एसडीएम ने पानी को देखा और ग्रामीणों से चर्चा कर पूरी जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए की तुरंत ही उस हैंडपंप को हटाया जाए पहले पानी की जांच करवाई जाएगी। इसके बाद ही ग्राम के लोग उस पानी का उपयोग करे। इस संबंध में पीएचई विभाग ने भी पानी का नमूना ले लिया है और उसकी जांच करवाई जाएगी। ग्राम अनंतखेडी में लगभग 2000 की जनसंख्या है इसके साथ ही आसपास के गांव के लोग भी इस हैंडपंप से पानी पीते है।
दूषित पानी पीने से ग्रामीण हुए बीमार-

- हैंडपंप का पानी सभी ग्रामीण पीते है किन्तु इसमें निकल रहे कीड़े प्रशासन ने बंद करवाया हैंडपंप
– हैंडपंप का पानी सभी ग्रामीण पीते है किन्तु इसमें निकल रहे कीड़े प्रशासन ने बंद करवाया हैंडपंप

ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप के पास से एक नाली जा रही है जिसका पानी रिसता हुआ इस हैंडपंप से आ रहा होगा जिस कारण इस हैंडपंप के पानी में कीड़े निकल रहे है। खराब पानी के कारण से ग्राम में पिछले दिनों में कई लोग बीमार भी हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हैंडपंप के पानी पीने से ही कई लोग बीमार हो गए है। इसके साथ ही बच्चें भी हैंडपंप का पानी पीने से बीमार हो रहे हैं। ग्राम सरपंच ललीता रमेश सोलंकी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही हम सब पानी को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को इस स्थिति से अवगत करवाया गया जिसके बाद हैंडपंप को बंद कर दिया गया है और ग्रामीणों को निर्देश दिए गए कि हैंडपंप का पानी नहीं पिए अभी पीने के पानी के लिए बावड़ी के पानी का उपयोग करे। इसके साथ ही टैंकर से भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। ग्राम के नरेंद्र पाटीदार, दिनेश पाटीदार, चंपालाल पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, रामेश्वर पटेल, मांगीलाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, शांताराम पाटीदार आदि लोगों ने इस संबंध में शिकायत की है। एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद हैंडपंप को तुरंत बंद करवाया गया है पानी की जांच व कीड़े कहा से आ रहे है इसकी जांच के पश्चात ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
– हैंडपंप का पानी सभी ग्रामीण पीते है किन्तु इसमें निकल रहे कीड़े प्रशासन ने बंद करवाया हैंडपंप
– इस प्रकार पानी में निकल रहे कीड़े.

Leave A Reply

Your email address will not be published.