न्यायाधीश ने विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को जल बचाओ-पर्यावरण सुरक्षा की दी नसीहत

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश आरएस मडिया की अध्यक्षता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के अतिथि विद्वान न्यायाधीश मडिया ने जल बचाओ एवं पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित विषय पर छात्राओं को जानकारी दी एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शाला की छात्राएं नेहा महेश भटेवरा, शीतल सुभाष पंाचाल, मंतशा रियाजुलहक को प्रशस्ति-पत्र व शिल्ड से नवाजा। शिविर में विशेष अतिथि के रूप में न्यायाधीश रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत भट्ट, पूनम चंद गादिया, वीआर अरोरा, तुषार भट्ट, नन्द किशोर शर्मा ने भी छात्राओं को कानून की जानकारी दी। स्वागत भाषण व्याख्याता अशोक भटनागर व संचालन शाला के अब्दुलहक खान व्याख्याता द्वारा किया गया। साथ ही आभार व्याख्याता संतोष कुमार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.