22 सितम्बर को पेटलावद ब्लास्ट पीडितो से ” वन -2 -वन ” मिलेगी सरकार

May

झाबुआ Live के लिए पेटलावद से हरीश राठोड की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

आगामी 22 सितम्बर को पेटलावद ब्लास्ट पीडितो से सरकार के निर्देश पर जिला प्रशाशन के आला अधिकारी वन -2 -वन संवाद करेंगे । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बताया कि 22 को एडीएम ओर सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व मे सभी जिला अधिकारियों का एक दल पेटलावद पहुंचेगा ओर उनकी समस्याओं ओर शिकायतों को सुनकर समझेगा ओर जिन समस्याओं को जिला स्तर पर निराकृत किया जा सकता है उन्हें यही निराकरण किया जायेगा ओर जो शाशन स्तर की शिकायतें या मांगें होगी उन्हे शाशन को भेजा जायेगा । हमारे सुत्रों के अनुसार यह संभव है कि सरकार पीड़ितो के खाते मे की गयी एफडी की 4/4 लाख रुपये की राशि को जरुरत के अनुसार इस्तेमाल की छुट पीड़ितो को देने पर विचार कर रही है । जिला कलेक्टर ने यह भी तय किया है कि अगर 22 सितम्बर को सभी से मिलना संभव नहीं होता तो अतिरिक्त तारीख शेष लोगों के लिए तय की जायेगी ।