22 दिसंबर को होने वाली संगीतमय धनुमानस गौकथा की रूपरेखा तय

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गौ प्रतिष्ठा भारत यात्रा के अंतर्गत संगीतमय धनुमानस गौ कथा का आगामी 22 दिसम्बर को शाम 6 बजे कार्यक्रम स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जीवदया समिति और समस्त गौ भक्तों की एक बैठक शनिवार रात्रि में जैन पंचायती नोहरा में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा करते हुए जीवदया समिति के सदस्यों सहित नगर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा इस कार्यक्रम को ले कर अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया की गौ माता की रक्षा के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस यात्रा के संयोजक गोपाल मणी महाराज संगीतमय गौ कथा का वाचन करेंगे।
धनु मानस गौ कथा का शुभारंभ 1 मई 2016 अक्षय तृतीया से पावन तीर्थ थाम गंगोत्री से आरंभ होकर उक्त यात्रा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के 180 जिलों में होकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में होती हुई 22 दिसंबर को पेटलावद पहुंच रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाना और गौ रक्षा है। नगर में इस यात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारियां की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.