21 एवं 22 मई को आयोजित होगा रोजगार मेला

0

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????झाबुआ। जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार का लाभ दिलाने के लिए 21 एवं 22 मई को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में आई टीआइ अनास नदी के पास झाबुआ में होगा।इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने बताया कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु के हो एवं 8वीं, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आइटीआई उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 10 औद्योगिक संस्थान एमफासीस इंदौर, डेक्कन जाॅब साॅल्यूशंस इंदौर, एलआईसी झाबुआ, चेकमेट सिक्यूरिटी कंपनी अहमदाबाद, शिवालीक एपरल्स प्रायः लि.पीथमपुर, सीएल एज्यूकेट लिमि. भोपाल, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, सोनालिका ट्रेक्टर्स पीथमपुर,क्राॅम्पटन ग्रीव्स पीथमपुर, नवकिसान फर्टिसाइजर्स भोपाल उपस्थित हो रहे है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 200-250 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदंडों के अनुसार करंेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.