झाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट –
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गारंटी शालाओं के गुरूजी को संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर नियोजन की कार्रवाई के लिए शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए थे। जिले में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की पहल पर गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 में शामिल किया गया है। नियमानुसार पात्र गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर संविलियन संबंधी आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने जारी किए। शिक्षा गारंटी शाला के गुरूजी वर्तमान में पदस्थ संस्था प्राथमिक/सेटेलाइट शाला में जिसमें वह गुरूजी के पद पर कार्यरत है उसी शाला में ही संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ किए गए।
ये गुरूजी बने संविदा शिक्षक
विकासखंड झाबुआ के बद्दा झीतरा भूरिया प्रावि भवरिया पीपलीपाडा, केशरसिंह लुजा भुरिया प्रावि सिंगाडिया फलिया पीपलीपाडा, कन्ना विलसन भूरिया प्रावि बाटियाबयडी, तारसिंह रणजीत डामोर प्रावि मेडा फलिया सजवानीछोटी, दीपक मलूराम गरवाल प्रावि सिंगाड फलिया मसुरिया, विकासखंड रानापुर के रविन्द्र नानाजी प्रावि ताड फलिया खेरमाल, जामसिंह अपसिंह डामोर प्रावि सिंगाडिया फलिया भांडा खेडा, पींजुसिंह भूरका प्रावि खोबरा फलिया भोडली, कलमसिंह नरसिंह बिलवाल प्रावि झरी फलिया छापरखण्डा, सुरजनसिंह खपेड प्रावि परमार फलिया चुई, देवचन्द खीमाजी गेहलोत प्रावि होली फलिया भूरीमाटी, मानसिंह थावजी भयडिया प्रावि झीतरा फलिया धामनीकटारा, नवेसिंह पीदिया सिंगाड प्रावि बुचा फलिया खपेडियामाल, अमनसिंह हमीर चंगोड प्रावि तडवी फलिया भोरकुण्डिया, नानसिंह जानीया सिंगाड प्रावि जैराम फलिया सरदारपुरा, विकासखंड मेघनगर की मीना राजेन्द्र डामोर इजीएस रसोडी बडी, भूरा विजय चरपोटा प्रावि मेडा फलिया देवीगढ, विकासखंड पेटलावद के वेलसिंह हरिसिंग गुण्डिया प्रावि केशरपुरा, किरणबाला शंभुसिंह चोहान प्रावि गुलरीपाडा, हीरालाल थावरिया सोलंकी प्रावि सेमलपाडा, लोकपाल शिवराजसिंह राठौर प्रावि मोहनपुरा को संविदा शिक्षक बनाया गया।
Trending
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
- सरकारी जमीन पर लगाई बगिया, तहसीलदार के निर्देश पर पौधे उखाड़े गए
- सोंडवा विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया, शपथ ली
- आलीराजपुर जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत
- आलीराजपुर जिले की जोबट तहसील में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुनिए क्या कह रहे हैं अधिकारी
- जोबट में फर्नीचर दुकान पर वन विभाग ने छापा मारा
- पीएम मोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को ले रही बस ने बच्चे को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत