2018 के विधानसभा चुनाव में जनता देगी शिवराज सरकार को जवाब : सांसद भूरिया

0

पत्रकार वार्ता में सांसद भूरिया ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर मढ़े आरोप

झाबुआ। अपने एक दिवसीय दौरे पर सांसद कांतिलाल भूरिया बुधवार को झाबुआ आए। यहां उन्होंने दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारवार्ता ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर आरोप मढ़े तथा प्रदेश की शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी भ्रष्ट एवं जन विरोधी नीति का जवाब वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में जनता वर्तमान सरकार को देगी, सरकार का तख्तापलट होगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के मंदसौर विधायक द्वारा मदर टेरेसा पर की गई अषोभनीय टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि मदर टेरेसा को पोप द्वारा संत की उपाधि उनके अच्छे एवं सेवाभावी कार्य को देखते हुए दी गई है।पत्रकारवार्ता में सांसद भूरिया ने मुख्य रूप से इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय पर बनने वाले फोरलेन के अधूरे कार्य एवं रेल्वे परियोजनाओं को कार्य पूर्ण करने में केंद्र सरकार द्वारा बरती जा रहीं लापरवाही पर तीव्र आक्रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि फोरलेन के अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए बीते दिनों ग्राम फूलमाल में सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा धरना दिया गया। इंदौर के डायरेक्टर द्वारा 6 महीने में संपूर्ण कार्य करने का आष्वासन दिया गया है, फिर भी यदि कार्य पूरा नहीं होता है तो कांग्रेस इसको लेकर उग्र आंदोलन करने को भी बाध्य होगी।

दो महत्वपूर्ण रेल्वे परियोजनाओं के लिए 13 को इंदौर में बैठक

इसके साथ ही भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण रेल्वे परियोजनाओ के बारे में कहा कि उनके द्वारा इस संबंध में गत दिनों दिल्ली जाकर केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा की गई तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया एवं इसके अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की। उन्होने बताया कि इस संबंध में 13 सितंबर को इंदौर में मीटींग भी रखी गई है।

प्रधानमंत्री कर रहे प्राइवेट कंपनियों का प्रचार

सांसद भूरिया ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे प्राइवेट कंपनियों के सेल्समेन बनकर उनका प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है तथा देष की जनता से उन्हें कोई सारोकार नहीं है। संसदीय क्षेत्र में मनरेगा योजना पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। ग्रामीणों को पुराना बकाया पैसा नहीं मिल रहा है। योजनाएं केवल कागजों पर संचालित हो रहीं है।

पंचायती राज व्यवस्था को किया खत्म

सांसद श्री भूरिया ने प्रदेष के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा तानाषाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए पंचायती राज व्यवस्था को पूरी तरह से छिन्न-भिन्न कर दिया गया है। जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के अधिकार छीन लिए गए है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के उक्त प्रतिनिधि भोपाल में विरोध प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली में जाकर भी अपना विरोध जताएंगे।

सारे कार्य ठेके पर दे दिए 

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सारे कार्य ठेके पर दे दिए गए है। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के चिकित्सालयों की लचर व्यवस्था के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि यहां भी अधिकतर व्यवस्थाएं ठेका पद्धति से होने एवं ठेकेदार द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर इसका खामियाजा मरीजों एवं उनके परिजनों को भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। निर्माण कार्य भी ठेकेदारों द्वारा करवाएं जाने से समय सीमा में पूर्ण नहंी हो पा रहे है। अतिथि शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार छलावा कर रही है।

14 करोड़ की उत्कृष्ट सडक़ में केवल 7 करोड़ ही खर्च

शहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर बन रहीं उत्कृष्ट सडक़ पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य संबंधित ठेका लने वाली कंपनी द्वारा अत्यधिक लापरवाहीपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। सड़क़ निर्माण कार्य की पोल बारिष में खुल चुकी है। सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े व्यापत होने से लोगों की जाने जा रहीं है, लेकिन ठेकेदार अपनी मोज-मस्ती में मस्त है। इस सडक़ के लिए 14 करोड़ रू. प्राप्त हुए और सडक़ निर्माण के नाम पर केवल 7 करोड़ रूपए ही खर्च करने का आरोप सांसद श्री भूरिया ने लगाया।

अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त 

सांसद भूरिया ने आरोप लगाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार में अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रहीं है। सरकार भ्रश्टाचार में लिप्त है। भाजपा के नेता चंदा वसूली एवं कमीशनखोरी में लगे हुए हैं। कोर्ट के सिलिकोसिस पीडि़तों के पक्ष में निर्णय के बाद भी राज्य सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा प्रदान नहंी किया जा रहा है एवं धोखे में रखा जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सिलिकोसिस पीडि़तों को मिलने वाली सहायता एवं मुआवजा सीधे उन्हें प्रदान किया जाए। जिले में तेजी से बढ़ रहे मलेरिया के प्रकोप के लिए उन्होंने मलेरिया विभाग को जिम्मेदार ठहाराया तथा कहा कि घर-घर में दवाइयों का छिडक़ाव नहीं होने से लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे है। निराश्रितों को विधवा पेंशन नहीं मिल रहीं है। अंत में उन्होंने कहा कि आने वाले वर्श 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और तख्तापलट करेगी। पत्रकारवार्ता में सांसद  भूरिया के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा. जोरावरसिंह, सेवा दल अध्यक्ष राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया सहित अन्य कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.