झाबुआ- संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टैकरी द्वारा 24 मार्च को हनुमान टेकरी पर समिति का होली मिलन समारोह व पण्डित विजय शंकर मेहता के व्याख्यान हम होगे कामयाब के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। अध्यक्ष प्रेमअदीब सिंह पंवार ने कहा कि होली मिलन समारोह पर हनुमान टेकरी पर मेला आयोजित होगा। विजेन्द्रसिंह चौहान ने रामायण काल का उदाहरण देते हुए बताया कि सेवा करना कई लोग चाहते है परन्तु सेवा वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसे भगवान चुनते है इस समिति में नि:स्वार्थ भाव से जो सेवा कर रहे है निष्चित ही उनका जीवन सफल होगा वे अति भाग्यशाली है। वहीं नीरज सिंह राठौर ने पण्डित विजय शंकर जी मेहता के व्याख्यान के विषय ‘हम होगे कामयाब के चयन की प्रशंसा की यह विषय बचपन से लेकर हर उम्र के व्यक्ति के लिए बहुत ही सार्थक रहेगा और खासकर युवा वर्ग के लिए व्याख्यान अत्यन्त उपयोगी है ।
पंण्डित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे शहनाई गार्डन झाबुआ के परिसर में आयोजित होगा। समिती के पल्लूसिंह चौहान, तरूण बैरागी, सुभाष गिदवाणी, दिलीप चंदेल, सुधीर कुशवाह, विवके दुबे, राकेष झरबडे, दिनेश चौहान, अशोक चौहान अरूण भावसार, श्यामसुन्दर शर्मा, मुकेश नीमा अजय रामावत, प्रदीप सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, रूकमणी वर्मा, मंगला राठौर, नीता भावासार, सीमा चौहान सहित सभी ने झाबुआ की बुद्धिजीवी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या मेे पधारकर वर्तमान तनावपूर्ण जीवन मे भी कामयाबी कैसे प्राप्त इस विषय का भरपूर लाभ ले।
Trending
- कठ्ठिवाडा में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- बखतगढ़ में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया
- कार्य में लापरवाही बरतने पर कट्ठीवाड़ा सीडीपीओ के 7 दिन का वेतन काटा जाएगा
- पूर्व सांसद की बेटी विदेश से पढ़ाई कर लौटी, पिता के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- आम्बुआ से सेजावड़ा तक बनने वाली टू लेन सड़क के लिए मार्किंग शुरू हुई
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
 
						 
			