झाबुआ- संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टैकरी द्वारा 24 मार्च को हनुमान टेकरी पर समिति का होली मिलन समारोह व पण्डित विजय शंकर मेहता के व्याख्यान हम होगे कामयाब के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। अध्यक्ष प्रेमअदीब सिंह पंवार ने कहा कि होली मिलन समारोह पर हनुमान टेकरी पर मेला आयोजित होगा। विजेन्द्रसिंह चौहान ने रामायण काल का उदाहरण देते हुए बताया कि सेवा करना कई लोग चाहते है परन्तु सेवा वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसे भगवान चुनते है इस समिति में नि:स्वार्थ भाव से जो सेवा कर रहे है निष्चित ही उनका जीवन सफल होगा वे अति भाग्यशाली है। वहीं नीरज सिंह राठौर ने पण्डित विजय शंकर जी मेहता के व्याख्यान के विषय ‘हम होगे कामयाब के चयन की प्रशंसा की यह विषय बचपन से लेकर हर उम्र के व्यक्ति के लिए बहुत ही सार्थक रहेगा और खासकर युवा वर्ग के लिए व्याख्यान अत्यन्त उपयोगी है ।
पंण्डित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे शहनाई गार्डन झाबुआ के परिसर में आयोजित होगा। समिती के पल्लूसिंह चौहान, तरूण बैरागी, सुभाष गिदवाणी, दिलीप चंदेल, सुधीर कुशवाह, विवके दुबे, राकेष झरबडे, दिनेश चौहान, अशोक चौहान अरूण भावसार, श्यामसुन्दर शर्मा, मुकेश नीमा अजय रामावत, प्रदीप सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, रूकमणी वर्मा, मंगला राठौर, नीता भावासार, सीमा चौहान सहित सभी ने झाबुआ की बुद्धिजीवी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या मेे पधारकर वर्तमान तनावपूर्ण जीवन मे भी कामयाबी कैसे प्राप्त इस विषय का भरपूर लाभ ले।
Trending
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए