12 दिनों से लापता बुजुर्ग महिला को व्हाट्सअप ने मिलाया अपने परिजनों से

May

जोबट(सुनील खेड़े):– करीब 12 दिन पहले उज्जैन के चिमनबाग (नगरकोठ) से अपनी बड़ी बहन के घर जा रही हूँ कह कर घर से निकली 75 वर्षीय रतनबाई पति ग्यारसीलाल सेन गलत बस में बैठने के चक्कर में कुक्षी पहुच गई वहा कुछ दिन घूमती रही और 10 तारीख को किसी डम्फर वाले के साथ बैठ कर जोबट आ पहुची और रात्रि में छोटे बस स्टेंड पर बैठी हुई थी जिस पर प्रवीण प्रजापत(शिक्षक) की नजर पड़ी तो उन्होंने उसकी रुकने की व्यवस्था वृद्धाश्रम में करवाई और उससे मिली जानकारी अनुसार उज्जैन में नेट पर सर्च कर उसका एरिया जाना और चिमन बाग थाने पर संपर्क किया और वहां से व्हाट्सअप ग्रूपो पर महिला का फोटो और प्रवीण प्रजापत के संपर्क नम्बर डाले जो मेसेज उसके भतीजे महेश श्रीवास को मिला तो उन्होंने जोबट में संपर्क किया और आज सुबह 10 बजे महिला को लेने जोबट पहुचे और SDM और तहसीलदार मौजूदगी में महिला को बेटे और बहू के सुपुर्द कर दिया गया । पुरे घटना क्रम में प्रवीण प्रजापत और उनके मित्र बबलू सेन का बहुतबड़ा योगदान रहा