12 घंटे की लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों का आसामी निकला, सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन फतेसिंह नायक

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर में सुबह तड़के जब एक उचित मूल्य की दुकान मांडली दुकान के सेल्समैन के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक लोकायुक्त टीम ने उसके यहां पर दबिश दे डाली और लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद नगर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामूली वेतन पर काम करने वाला जिले के गरीब आदिवासियों के खाद्यान पर डाका मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति का घोषित-अघोषित संपत्ति का मालिक निकला। गुरूवार को तड़के 5 बजे लोकायुक्त टीम इंदौर के आला अधिकारी डीएसपी एसएस यादव, बीएस परिहार, रितेश पटेल, निरीक्षक राजकुमार सर्राफ, विजय चौधरी, आशा सेजकर, सब निरीक्षक पीएस राघव सहित संगठन के 15 एवं पुलिस प्रशासन के 15 कुल 30 सदस्यीय इस टीम ने विशेष न्यायाधीश झाबुआ एए खान के न्यायालय से जारी वारंट अनुसार मांडली व कचलदरा सोसाइटी में सेल्समैन पद पर कार्यरत फतेसिंह पिता दल्लाजी पडवाल (नायक) उर्फ फत्तु के मेघनगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित मकान, नाईटोडी रंभापुर स्थित मकान एवं अगराल के समीप स्थित डेरी फार्म तीनों ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। वही इस अवसर पर साक्ष्य के तौर पर 6 राजपत्रित अधिकारी कलेक्टर इंदौर द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। उक्त कार्य में सूत्र संकलन का कार्य अरूण मिश्रा द्वारा किया गया। लोकायुक्त टीम के यादव, परिहार पटेल आदि ने दोपहर 1 बजे के करीबन चर्चा करते हुयए बताया कि फतेसिंह नायक विगत वर्ष 1990 से सोसाइटी में सेल्समैन के पद पर पदस्थ और वर्तमान वर्ष 2016 तक की इसकी वेतनानुसार घोषित आय कुल 22 लाख बताई गई। उसके पश्चात इसके द्वारा नाईटोडी स्थित अपने पैतृक मकान का पुन:निर्माण, मेघनगर में टीचर्स कॉलोनी में विशाल बहुमंजिला मकान का, अगराल के समीप 25 बीघा जमीन में फैला डेयरी फार्म, उसमें स्थापित 80 से अधिक मवेेशी, 2 फोर व्हीलर आदि अन्य अघोषित संपत्ति जिसका की आंकलन आय से 7-8 गुना से अधिक किया जा रहा है, जिसकी कीमत करोडों में हो सकती है। साथ ही अन्य स्त्रोतो से की गयी अघोषित कमाई की भी विवेचना जारी है। भवन की कीमत का आंकलन पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा एवं अन्य जांच की विवेचना हमारे अधिकारी एंव कर्मचारी कर रहे है। जांच आगे भी जारी रहेगी। अचानक हुई कार्रवाई से पूरे नगर सहित क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते फतेसिंह नायक के घर के बाहर बडी संख्या में भीड़ लग गई। दिनभर सेल्समैन नायक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रही। सभी के बीच यही चर्चा चली रही कि आखिर इस मामूली से सेल्समैन के हाथ ऐसी कौन सी जादू की छड़ी लग गई थी, जिससे कि यह 5 से 7 हजार वेतन पाने वाला व्यक्ति करोड़ो का मालिक बन गया। समाचार भेजे जाने तक लोकायुक्त संगठन के अधिकारियों के कार्रवाई सेल्समैन के ठिकानो पर जारी थी।गौरतलब है कि मामूली सेल्समैन फतेसिंह नायक ने अगराल में अपने स्थित फार्म हाउस की भूमि का लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान नकद किया था। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.