झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
12वीं के परीक्षा परिणाम आते छात्र-छात्राओं की साइबर केफे एवं मोबाइल पर परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्साहित नजर आए। एक ओर जहां थांदला की भूमिका ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया तो घनश्याम एवं संदीप ने जिले की मेरिट में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। थांदला की कन्या उमावि की छात्रा भूमिका प्रेमसिंह नायक ने कुल 500 में से 466 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया। अवसर पर प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार, स्कूल स्टाफ के कमल नयन पटेल, रेखा गिरी, तरुण भट्ट समेत स्टाफ ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दी। वहीं सेंट फ्लोरा फाउंडेशन स्कूल के मिरल अनूप जैन ने गणित संकाय में 90 फीसदी अंक अर्जित किए। वही कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी के छात्र एवं कृषक ईश्वरलाल पाटीदार के पुत्र घनश्याम पाटीदार 474 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। घनश्याम को पिता ईश्वरलाल, माता रतनबाई, भाई बबलू एवं बहन ज्योति ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी के ही छात्र संदीप वृंदावन बिछोलिया ने 472 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। संदीप के पिता ठेला व्यापारी है एवं किराए के मकान मे रह कर गुजारा करते है। कठिन परिस्थितियों मे रह कर संदीप के जिले की मेरिट पर आने कि खुशी में पिता वृंदावन, माता वैजयंती एवं छोटी बहने रिया एवं प्रिया ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इनके साथ ही नगर के कई प्रतिभावान छात्र-छात्राएं है जिन्होने अपने कठोर परिश्रम से एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन बेहतरीन अंक अर्जित किए, जिसमें सस्ंकार पब्लिक स्कूल की छात्रा सैयद समीरा ने गणित संकाय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सचिन मेड़ा ने गणित संकाय से अध्ययन करते हुए 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं यही की छात्रा आयुषी खरे ने जिव विज्ञान से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी की तमन्ना जाकिर शेख ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं सेंट फ्लोरा फाउंडेशन स्कूल के मिरल अनूप जैन ने गणित संकाय में 90 फीसदी अंक अर्जित किए।शासकीय कन्या उमावि कि छात्रा पूर्वा रखब चन्द्र जैन ने जीव विज्ञान संकाय में 82.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं यही की छात्रा सोनम निनामा ने विज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन सभी छात्रों को स्कूल स्टाफ, शिक्षकों एवं पालकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Trending
- श्री गुरु वशिष्ठ ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, समाज को एकजुट करने का लिया संकल्प
- कृषि सेवा केंद्र से बोरिंग का वायर चोरी, पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात
- छकतला में मुस्लिम समुदाय ने उत्साह से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
- ईद मिलादुन्नबी पर धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी
- तीन दिनों से लगातार बारिश से सापन नदी उफान पर
- जनजाति विकास मंच द्वारा अधिकारी कर्मचारी संवाद आयोजित किया
- मुस्लिम जमात ने धूमधाम से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
- ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने कट्ठीवाड़ा में निकाला जुलूस
- राम मंदिर समिति और वाणी समाज ने किया जुलूस का स्वागत
- कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, चार घायल हुए