झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

12वीं के परीक्षा परिणाम आते छात्र-छात्राओं की साइबर केफे एवं मोबाइल पर परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्साहित नजर आए। एक ओर जहां थांदला की भूमिका ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया तो घनश्याम एवं संदीप ने जिले की मेरिट में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। थांदला की कन्या उमावि की छात्रा भूमिका प्रेमसिंह नायक ने कुल 500 में से 466 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया। अवसर पर प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार, स्कूल स्टाफ के कमल नयन पटेल, रेखा गिरी, तरुण भट्ट समेत स्टाफ ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दी। वहीं सेंट फ्लोरा फाउंडेशन स्कूल के मिरल अनूप जैन ने गणित संकाय में 90 फीसदी अंक अर्जित किए। वही कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी के छात्र एवं कृषक ईश्वरलाल पाटीदार के पुत्र घनश्याम पाटीदार 474 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। घनश्याम को पिता ईश्वरलाल, माता रतनबाई, भाई बबलू एवं बहन ज्योति ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी के ही छात्र संदीप वृंदावन बिछोलिया ने 472 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। संदीप के पिता ठेला व्यापारी है एवं किराए के मकान मे रह कर गुजारा करते है। कठिन परिस्थितियों मे रह कर संदीप के जिले की मेरिट पर आने कि खुशी में पिता वृंदावन, माता वैजयंती एवं छोटी बहने रिया एवं प्रिया ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इनके साथ ही नगर के कई प्रतिभावान छात्र-छात्राएं है जिन्होने अपने कठोर परिश्रम से एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन बेहतरीन अंक अर्जित किए, जिसमें सस्ंकार पब्लिक स्कूल की छात्रा सैयद समीरा ने गणित संकाय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सचिन मेड़ा ने गणित संकाय से अध्ययन करते हुए 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं यही की छात्रा आयुषी खरे ने जिव विज्ञान से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी की तमन्ना जाकिर शेख ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं सेंट फ्लोरा फाउंडेशन स्कूल के मिरल अनूप जैन ने गणित संकाय में 90 फीसदी अंक अर्जित किए।शासकीय कन्या उमावि कि छात्रा पूर्वा रखब चन्द्र जैन ने जीव विज्ञान संकाय में 82.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं यही की छात्रा सोनम निनामा ने विज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन सभी छात्रों को स्कूल स्टाफ, शिक्षकों एवं पालकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Trending
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
- जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे
- प्रभारी मंत्री उइके का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
- पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन