झाबुआ लाइव डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों में नियुक्त किए गए मंडल निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भाजपा के सक्रिय सदस्यों, समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षो, भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं एवं भाजपा विचारधारा के लोगों की रायशुमारी प्राप्त करके कम से कम 3 नामों का पैनल तैयार करने के लिये प्रक्रिया पूरे जिले में शनिवार को प्रातः 11 बजे से एक साथ शुरू जिला भाजपा कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी मनोहर सेठिया द्वारा सभी सदस्यों को एक एक करके कक्ष में बुलाकर उनसे नगर मंडल के लिए अध्यक्ष पद के लिए योग्य व्यक्ति के नामों के बारे में जानकारी लेकर उसे लिपीबद्ध किया। वही हनुमान टैकरी पर भाजपा ग्रामीण मंडल झाबुआ के लिए रायशुमारी मंडल निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम प्रजापति ने प्राप्त की। दोनो ही स्थानों पर भाजपा के सदस्यों की आशातीत भीड़ दिखाई दी। हनुमान टैकरी पर तो भाजपा सदस्यों ने लंबी लाइने लगा कर रायशुमारी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया। इसी तरह रामा में निर्वाचन अधिकारी श्यामा ताहेड ने कालिका माता मंदिर पर मंडल अध्यक्ष के लिये लोगों से रायशुमारी की। वही थांदला में विजय चोहान ने नई मंडी में भाजपाई सदस्यों की रायशुमारी ली। मेघनगर के मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये फुटतालाब हनुमान मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी अनोखीलाल मेहता ने संपन्न करवाई। पेटलावद में कृषि उपज मंडी समिति पर निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सुराणा द्वारा आगन्तुक सभी सदस्यों से एक एक कर अध्यक्ष पद के लिये राय पुछी एवं रायषुमारी की प्रक्रिया पूर्ण की। रायपुरिया में भद्रकाली मंदिर पर विश्वास सोनी निर्वाचन अधिकारी ने संगठन के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष के लिये रायशुमारी की। पारा में लखपुरा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी दौलत भावसार द्वारा भाजपा के सक्र्रिय, साधारण एवं सभी उपस्थित सदस्यों की राय जानी तथा उन्हे लिपीबद्ध किया। राणापुर में भेरू वडला मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी राजूडामोर ने मंडल अध्यक्ष के पद के लिये सभी उपस्थितों की राय लिपीबद्ध की। कल्याणपुरा के मकनाबाबा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी विजय नायर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों की एक एक को बुलाकर उनकी राय जानी तथा उसे लिपिबद्ध किया। वही खवासा में निर्वाचन अधिकारी धनसिंह बारिया द्वारा षंकर मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन के लिये मंडल के सभी सदस्यों से एक एक के मान से राय जानी और उन्हे रिकार्ड किया।