34 ग्राम पंचायत सचिव पांच माह से वेतन न मिलने को लेकर उतरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0

आजाद नगर (भाबरा) से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-

18जनपद पंचायत आजाद नगर की कुल 34 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को अपना पांच माह से वेतन नहींमिलने के कारण आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सचिवों को अपना वेतन लेने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत सचिव के ब्लाक अध्यक्ष ने शंकरसिह बामनिया के नेतृत्व में सभी सचिवों बुधवार से अनिश्चितकाल हड़ताल पर उतर गए। जनपद सीईओ से वेतन न मिलने को लेकर अवगत कराने के बाद भी ध्यान न देने के चलते पंचायत सचिवों ने आखिरकार क्षुब्ध होकर हड़ताल का रास्ता अपना लिया है । सचिवों की हड़ताल के चलते पंचायतों का काम ठप सा पड़ गया। ग्राम पंचायत बरझर मेें सचिव के ऑफिस मे ताला लगा होने के कारण बुधवार हाट बाजार का दिन होने से हितग्राहियों का काम हो पाया। उधर ब्लाक के सभी रोजगार सहायक भी अपनी जायज मांगों को लेकर पहले से हड़ताल पर है ऐसे में आजाद नगर क्षेत्र के सारे कामकाज ठप हो गए। सचिवो ने हड़ताल से जाने से पहले जनपद सीईओ व पुलिस थाने में पहुंच कर पाच माह का वेतन न मिलने को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर जाने का ज्ञापन भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.