झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भारतीय जनात पार्टी का होली मिलन शमारोह गायत्री मंदिर परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजुद रहे। सामारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटक, अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया, फकीरचंद राठोर, अनोखिलाल मेहता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथयों द्वारा पंडीत दिनदयाल के चित्र पर मल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने चीरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया। विधायक निर्मला भूरिया ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की समस्या का हल करने की बात कही। वहीं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में गांवों में पानी की समस्याए पैदा हो रही है। पानी की समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाये में तुरंत ही समस्या का हल निकलावाउंगी। समारोह को फकीरचंद राठौड़ ओर आनोखीलाल मेहता में भी संबोधित किया। अतिथियों का मण्डल के पादधिकारीयों द्वारा माला से स्वागत किया गया। इसके पश्वचात सभी के सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौर, मण्डल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, नवीनचन्द बोडायता, पप्पु गामड, संजय कहार, गुुड्डु भण्डारी, सोनिया ओसारी, किर्तिश चाणोदिया, रोजश यादव, जितेनद्र मेहता, भारतसिंह चोहान, भेरू पाटीदार आदि मौजूद थे।
Trending
- अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे ने नानपुर में देखी व्यवस्था, केबी रोड पर विराजित गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन किए
- लायंस व आनंद क्लब के तत्वधान में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नाक, कान, गला व हड्डी के 315 मरीजों का हुआ उपचार
- जोबट नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा
- जमा राशि व ऋण घोटाले की जाँच की माँग को लेकर ग्रामीणों संग जोबट विधायक ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के लिए रवाना
- वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
- जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी खट्टाली पंचायत के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
- सांसद का स्वागत कर मंदिर तक जाने वाला रोड बनाने की मांग की
- सात दिवसीय श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन किया
- झाबुआ में लोकायुक्त की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप