झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भारतीय जनात पार्टी का होली मिलन शमारोह गायत्री मंदिर परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजुद रहे। सामारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटक, अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया, फकीरचंद राठोर, अनोखिलाल मेहता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथयों द्वारा पंडीत दिनदयाल के चित्र पर मल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने चीरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया। विधायक निर्मला भूरिया ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की समस्या का हल करने की बात कही। वहीं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में गांवों में पानी की समस्याए पैदा हो रही है। पानी की समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाये में तुरंत ही समस्या का हल निकलावाउंगी। समारोह को फकीरचंद राठौड़ ओर आनोखीलाल मेहता में भी संबोधित किया। अतिथियों का मण्डल के पादधिकारीयों द्वारा माला से स्वागत किया गया। इसके पश्वचात सभी के सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौर, मण्डल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, नवीनचन्द बोडायता, पप्पु गामड, संजय कहार, गुुड्डु भण्डारी, सोनिया ओसारी, किर्तिश चाणोदिया, रोजश यादव, जितेनद्र मेहता, भारतसिंह चोहान, भेरू पाटीदार आदि मौजूद थे।
Trending
- बामनिया रेल्वे समपार न. 72 पर सात दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध
- 42 वर्ष सेवा अवधि समाप्त कर शिक्षक मुथा हुए सेवानिवृत
- एमपीपीएससी में चयन : कम उम्र में नेहा तोमर बनीं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, ग्रामीण अंचल की बेटी ने बढ़ाया मान
- आलीराजपुर पुलिस का नवाचार आपणा मानसेन आपणी पुलिस, एसपी ने दिया ‘शिक्षित समाज और सुरक्षित परिवार’ का संदेश
- आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
- आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर
- अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब
- पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला