होमवर्क न करने पर छठवीं क्लास की बच्ची को तुगलकी सजा, स्कूल में छह दिन में लगवाए गए 168 थप्पड़

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के थांदला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में होमवर्क न करने पर छठवी क्लास की छात्रा अनुष्का पिता शिवप्रताप सिंह को उसके क्लास टीचर ने तुगलकी सजा दिलवाई है। बतौर सजा छठवीं क्लास की 15 में से 14 छात्राओं से कहा गया कि वे प्रतिदिन के हिसाब से दो-दो थप्पड़ अनुष्का तो तब तक मारती रहे, जब तक की विज्ञान विषय का उसका होमवर्क पूरा न हो जाए। क्लास टीचर मनोज वर्मा के निर्देश पर दबाव में आते हुए सभी 14 छात्राओं ने अनुष्का को दो-दो चांटे विगत 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच मारे, जब तक की उसका होमवर्क पूरा नहीं हो गया। इस घटना को अनुष्का अपने परिजनों से भी छिपा गई लेकिन जब अनुष्का के पिता थांदला निवासी शिवप्रतापसिंह ने उसे लगातार गुमसुम देखा तो पहले उसके स्वास्थ्य खराब होने की आशंका में उसकी सारी लैबोटरी जांचे करवाई और साथ ही साथ शिव प्रतापसिंह ने बालिका को विश्वास लेते हुए जब उससे बात की तो अनुष्का ने अपने क्लास टीचर द्वारा किए गए इस व्यवहार की पूरी बात वजह समेत पिता को सुना दी। गुस्साए पिता जब स्कूल के प्राचार्य शिव सागर एस्के से करने पहुंचे तो क्लास टीचर मनोज वर्मा एवं प्राचार्य ने होमवर्क न करने को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा थप्पड़ लगवाने की बात यह कहते हुए मंजूर कर ली कि यह फ्रैंडली पनिशमेंट था जो कि उन्होंने न देकर उसकी दोस्तों ने ही उसे दिया था। इस जवाब से हैरान-परेशान अनुष्का के पिता शिवप्रताप सिंह सीधे थांदला पुलिस स्टेशन पहुंचे और टीआई शेरसिंह बघेल से मिलकर अपनी बच्ची के साथ हुए इस दुव्र्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई। इस संबंध में प्राचार्य शिवसागर एस्के ने बताया कि यह घटनाक्रम हुआ है, लेकिन थप्पड़ इस तरह से नहीं मारे गए कि अनुष्का को चोट लग जाए, बल्कि यह सजा उसे वह हमेशा बेहतर करे इसलिए दी गई थी और वह इस सजा को बिलकुल भी गलत नहीं मानते हैं। इस संबंध में अनुष्का को थप्पड़ लगाने का आदेश देने वाले शिक्षक मनोज वर्मा का कहना है कि हां यह सजा उन्होंने दी है क्योंकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत वह खुद इस बालिका को सजा नहीं दे सकते हैं, लिहाजा बालिकाओं को इस तरह से हल्की चपत लगाने को कहा गया था, जिससे अनुष्का को कोई हानि नहीं पहुंचे। मनोज वर्मा ने 168 थप्पड़ मारने के अनुष्का व उसके पिता के आरोपों को भी खारिज कर दिया। वहीं जिन छात्राओं पर अनुष्का को शिक्षक के निर्देश पर थप्पड़ मारने का आरोप है उन छात्राओं में से एक रमा ने बताया कि उन्होंने अपने क्लास टीचर के निर्देश पर ही अनुष्का को थप्पड़ मारे थे क्योंकि उसकी होमवर्क डायरी पूरी तरह से खाली थी। अब यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। थांदला थाने के टीआई शेरसिंह बघेल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का व उनके पिता की ओर से शिकायत मिली है जिसमें होमवर्क न करने की सजा पर छह दिनों में 168 थप्पड़ लगवाए गए हैं। अब वह इस मामले की जांच कर हैं अनुष्का का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद ही कोई अगली कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सक्सेना का कहना है कि उन्हें इस मामले में आज ही जानकारी मिली है और पुलिस में शिकायत भी हुई है लिहाजा जांच के उपरांत ही कुछ कह सकूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.