हे भगवान …इतनी छोटी सी बच्ची को दुल्हन बनाने जा रहे थे

0

झाबुआ Live के लिऐ ” पेटलावद ” से ” हरीश राठौड ” की रिपोर्ट ।IMG-20160620-WA0009

चाईल्ड हेल्प लाईन की षिकायत से रूकवाया बाल विवाह……

   ‘‘ कार्यवाही नही होने से लगातार हो रहे विवाह ’’

पेटलावद। आदिवासी अंचल मे लगातार बाल विवाह हो रहे है। किन्तु संबधित विभाग एंव प्रशासन की अंनदेखी के चलते कोई कार्यवाही बाल विवाह करने वालो पर नही हो रही है ऐसा ही एक मामला पेटलावद के ग्राम बाछीखेडा मे देखने को मिला।

प्राप्तजानकारी अनुसार चाईल्ड हेल्प लाईन बाम्बे की संस्था की सुचना के आधार पर परियोजना विभाग पेटलावद को सुचना मिली की ग्राम बाछीखेडा के कतिजापाडा मे नाबालिक लडकी का विवाह हो रहा है। परियोजना अधिकारी जय बाला भालवाडीकर, कोआडीनेटर निलेश चैहान व पुलिस दलबल के साथ जब मोके पर पंहुची तो लडकी परिजन दिलीप सिलोदा ने पहले तो 26 वर्षिय दुसरी युवती को दुल्हन बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया किन्तु परियोजना के कर्मचारीयो व  पुलिस के दबाव के चलते सच्चाई सामने आई। और कक्षा चैथी मे पढने वाली 9 वर्षिय आरती का विवाह जैसे तेसे रूकवा कर मौका पंचनामा बनवाया गया। और लडकी के ससुराल पक्ष कुशलगढ को सुचना देकर बारात आने से रोकी। पुलिस दल के द्वारा लडकी व उसके माता पिता को पेटलावद पुलिस थाना पर लाकर विवाह नही करने संबधित सपथ पत्र लेकर मामले का अंत करने का प्रयास किया गया।

नही करते सख्त कार्यवाही

 चाईल्ड लाईन के ब्लाक कोडीनेटर अम्बाराम मुकाती के द्वारा बताया गया की क्षेत्र मे लगातार बाल विवाह होने की खबरे आ रही है किन्तु परियोजना विभाग मात्र मौके पर शादी रूकवा दंेता है किन्तु बाद मे चुप चाप शादिया हो रही है पुर्व मे भी लगभग 3 से 4 शादिया रूकवाने कंे बाद शादि हो गई है। किसी भी मामले मे परियोजना विभाग नियमानुसार कोई कार्यवाही नही करता है। परियोजना विभाग को लडके लडकी दोनो पक्ष के परिजनो सहीत बेड, पंडित, टेट व रसोईयो सहीत बारितीयो के उपर कार्यवाही करने का प्रावधान है किन्तु पिछले किसी भी मामले मे कोई भी कानूनी कार्यवाही नही होने से क्षेत्र मे बाल विवाह करने वालो को प्रशासन का कोई भय नही है।

विभाग का रवैया सुस्त

परियोजना विभाग के द्वारा प्रत्येक सेक्टर मे सुपर वाईजर नियुक्त कर रखे हेै किन्तु सांरगी क्षेत्र मे लगातार बाल विवाह हो रहे है लेकीन इस क्षेत्र की सुपर वाईजर ध्यान नही देती है इसीलिये आज के मामले मे बाल विवाह की सुचना उपरी अधिकारीयो से मिली। वही बाछीखेडा क्षेत्र की सुपरवाईजर को प्रतिनिधी के द्वारा जानकारी मांगने पर यह काम हमारा नही है यह कहते हुए पल्ला झाडा गया।

मामा की भंाजिया दुखी –

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के द्वारा अपने प्रत्येक कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पुजन के साथ की जाती है किन्तु क्षेत्र के प्रशासनीक कर्मचारी व अधिकारी के सुस्त रवैये के चलते पढने की उम्र मे नाबालिको का विवाह हो रहा है आज आरती से जब इस बारे मे मिडिया प्रतिनिधियो ने पुछा तो विवाह जबरन करवाने की बात कहते हुए आरती के द्वारा आगे पढने की इच्छा जताई। आवश्यकता इस बात की है की मामा नियम बनाने के साथ नियमो को सख्ती से लागू करवायें।

इस संबध मे परियोजना अधिकारी के द्वारा बताया गया की आरती को मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी महोदय के सामने कथन हेतू प्रस्तुत किया जायेगा। नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.