झाबुआ। झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए हादसे में 85 लोग की मौत हो गई है। जिसमें से 64 मृतकों की शिनाख्त हो गई है। वहीं 21 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने की है। हादसें में घायल हुए 42 लोगों को दाहोद, रतलाम, पेटलावद, झाबुआ तथा इंदौर के अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया है। राहत तथा बचाव कार्य पूर्ण है। घटनास्थल से मलवा हटा लिया गया है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल पहुंचकर झाबुआ, रतलाम तथा धार की एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मौके पर गृहमंत्री मप्र श्री बाबूलाल गौर एवं मुख्य सचिव एंटोनी डिशा ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में घायलों एवं मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता के लिए आश्वास्त किया। मौके पर विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाभर, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि कमीश्नर राजस्व संजय दुबे, आईजी इंदौर विपीन माहेश्वरी, कलेक्टर झाबुआ डाॅ. अरुणा गुप्ता, कलेक्टर धार श्रीमती जयश्री कियावत, एसपी धार हिंगणकर, एसपी झाबुआ श्री पांडे ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को गति प्रदान की। कमीश्नर श्री दुबे ने राहत राशि के चेक आज ही समस्त पीड़ितों को वितरित करने के लिए टीम बनाकर कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए है।
घायल तथा मृतकों की जानकारी के लिए हेल्प लाईन नंबर 07392243401, 07391265447 तथा 07391265801 पर संपर्क करे।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर