हादसे मे 85 मृतको को 2-2 लाख तथा 42 घायलों को 50-50 हजा

0

IMG-20150912-WA0021झाबुआ। झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए हादसे में 85 लोग की मौत हो गई है। जिसमें से 64 मृतकों की शिनाख्त हो गई है। वहीं 21 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने की है। हादसें में घायल हुए 42 लोगों को दाहोद, रतलाम, पेटलावद, झाबुआ तथा इंदौर के अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया है। राहत तथा बचाव कार्य पूर्ण है। घटनास्थल से मलवा हटा लिया गया है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल पहुंचकर झाबुआ, रतलाम तथा धार की एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मौके पर गृहमंत्री मप्र श्री बाबूलाल गौर एवं मुख्य सचिव एंटोनी डिशा ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में घायलों एवं मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता के लिए आश्वास्त किया। मौके पर विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक कलसिंह भाभर, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि कमीश्नर राजस्व संजय दुबे, आईजी इंदौर विपीन माहेश्वरी, कलेक्टर झाबुआ डाॅ. अरुणा गुप्ता, कलेक्टर धार श्रीमती जयश्री कियावत, एसपी धार हिंगणकर, एसपी झाबुआ श्री पांडे ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को गति प्रदान की। कमीश्नर श्री दुबे ने राहत राशि के चेक आज ही समस्त पीड़ितों को वितरित करने के लिए टीम बनाकर कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए है।
घायल तथा मृतकों की जानकारी के लिए हेल्प लाईन नंबर 07392243401, 07391265447 तथा 07391265801 पर संपर्क करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.