झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट ।

अब से थोडी देर पहले झाबुआ के मेघनगर नाके के समीप हुए एक हादसे मे भगोर मे पदस्थ प्राचार्य ” नसीरुद्दीन अंसारी” की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है जबकि शिक्षक महेश भूरिया घायल हो गये है घायल महेश का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है ।
